ब्रेकिंग
Singrauli: प्रेमिका की शादी कहीं और तय हुई तो 100 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा प्रेमी, 4 घंटे तक चला 'शोले'... Chhindwara Fire: छिंदवाड़ा की पाइप फैक्ट्री में भीषण आग, 1 किमी दूर से दिखे धुएं के गुबार; 11 दमकलें... Satna News: हाईकोर्ट से जमानत मिली पर घरवाले नहीं ले जाना चाहते साथ; सतना जेल में अपनों की राह देख र... जबलपुर पहुंचे CM मोहन यादव का बड़ा दावा: 'अगर सुभाष चंद्र बोस के हाथ में होती कांग्रेस की कमान, तो क... Gwalior News: ग्वालियर में 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का पर्दाफाश; मानसिक रूप से कमजोर युवक से शादी कर 2 ल... Mandala Crime: शादीशुदा प्रेमिका के घर पिस्टल लेकर घुसा सनकी आशिक, दुष्कर्म के बाद पुलिस की गाड़ी को... टी20 वर्ल्ड कप से पहले खतरे की घंटी! नागपुर में जीत के बाद भी क्यों डरे हुए हैं भारतीय फैंस? फील्डिं... Gaza Peace Deal: हमास छोड़ेगा हथियार और लड़ेगा चुनाव! अमेरिका के साथ हुई ऐतिहासिक डील, फिलिस्तीन की ...
मध्यप्रदेश

…तो क्या सोनम कातिल नहीं है? राजा रघुवंशी के भाई के इस बयान ने चौंकाया, बोले- उसने सरेंडर नहीं किया, हमने पुलिस बुलाई

मध्य प्रदेश के राजा रघुवंशी मर्डर केस में पुलिस ने आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया है. राजा की लाश मेघालय के शिलॉन्ग में मिली थी. मेघालय पुलिस का दावा है कि राजा मर्डर केस की मास्टरमाइंड सोनम रघुवंशी ही है. लेकिन पुलिस के इस दावे से खुद राजा रघुवंशी के भाई पूरी तरह से सहमत नहीं है. इस पूरे मामले पर राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा है कि मेघालय के डीजीपी कह रहे हैं कि सोनम कातिल है, लेकिन अभी तक ठीक से उससे पूछताछ भी नहीं की गई है. ऐसी अफवाह फैलाई जा रही है कि सोनम ने सरेंडर किया. लेकिन सच तो ये हैं कि हमने खुद पुलिस को यहां से सूचना दी, इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ा.

सोनम की गिरफ्तारी गाजीपुर के एक ढाबे से हुई. ढाबे वाले ने बताया कि सोनम ने उससे उसका मोबाइल मांगा और घर पर अपने भाई को फोन किया. फिर पुलिस ढाबे पर पहुंची और उसे अरेस्ट किया. राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा कि कल सोनम रघुवंशी ने गोविंद (भाई) को फोन किया था. उसने कहा कि ‘मैं बिट्टी बोल रही हूं भइया. तो गोविंद ने कहा कि पहले अपना चेहरा दिखाओ, तुम कौन हो? फिर सोनम ने वहीं से (गाजीपुर) वीडियो कॉल किया.

राजा के भाई विपिन रघुवंशी बोले- सोनम ने सरेंडर नहीं किया

विपिन रघुवंशी ने कहा कि वीडियो कॉल के बाद जब इस बात की पुष्टि हुई कि वो सोनम ही है, तो हमने यूपी पुलिस को फोन किया और वे वहां पहुंचे. फिर पुलिस सोनम को अपने साथ ले गई. वह वहीं बैठी रही. उसने आत्मसमर्पण नहीं किया है. यह सब अफवाह फैलाई जा रही है. डीजीपी कह रहे हैं कि वह कातिल है, लेकिन अभी तक सोनम से ठीक से पूछताछ भी नहीं की गई है.

विपिन रघुवंशी के मुताबिक, इस मामले में सोनम के अलावा तीन और आरोपियों को अरेस्ट किया गया है. इन तीनों आरोपियों को सोनम के सामने लाना होगा. ये तीनों आरोपी सोनम के सामने जबतक (मर्डर के बारे में ) नहीं बोलेंगे, तबतक सोनम को कातिल मानने को तैयार नहीं हैं. शादी के बाद राजा और सोनम का कोई विवाद नहीं हुआ. दोनों अच्छे से रह रहे थे. इस पूरे मामले में अफवाह नहीं फैलाएं. हम लोगों ने खुद पुलिस को सोनम के पास भेजा था. हम खुद थाने पर जाएंगे और पूरे मामले को लेकर कन्फर्म करेंगे. राजा और सोनम की शादी अरेंज मैरिज थी. चार महीने पहले ही दोनों मिले थे.

‘राजा को किसी से दुश्मनी नहीं थी’

विपिन रघुवंशी ने कहा कि राजा की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. हम चाहते हैं कि इस मामले की सीबीआई जांच हो. हम सोनम से मिलेंगे और उससे पूरे मामले के बारे में पूछेंगे. सारी बातें सोनम ही क्लियर करेगी. अगर वो दोषी साबित होती है तो उसे सजा मिलनी चाहिए.

इसी साल 11 मई को सोनम और राजा की शादी हुई थी. शादी के बाद दोनों मेघालय के शिलॉन्ग हनीमून मनाने गए थे. यहीं पर राजा का मर्डर हो गया. पुलिस ने इस केस में सोनम के अलावा तीन और आरोपियों को अरेस्ट किया है.

Related Articles

Back to top button