विधानसभा सत्र से पहले किया जाएगा महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार-सुधीर मुनगंटीवार

महाराष्ट्र में चुनावों की सुगबुगाहट के बीच खबर आ रही कि वहां मंत्रिमंडल का विस्तार किया जायेगा। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने मीडिया को बताया कि सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने फैसला किया है कि महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार आगामी विधानसभा सत्र से पहले किया जाएगा, जल्द ही सभी अच्छी खबर सुनेंगे।उन्होंने कहा कि शिवसेना और अन्य सहयोगियों को उनकी उम्मीदों के अनुसार सरकार में जगह मिलेगी।
विधानसभा चुनाव से पहले सबको एकजुट करने की रणनीति के तहत मंत्रिमंडल में यह विस्तार किया जा रहा है। भाजपा और शिवसेना लोकसभा चुनावों के अपने जबरदस्त प्रदर्शन को दोहराना चाहते हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में लोकसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन को 48 सीटों में से 41 पर जीत मिली है।जिसमें शिवसेना को 18 और बीजेपी 21 सीटों पर जीत मिली।
इस तरह के प्रदर्शन को बिना एकजुटता के नहीं दोहराया जा सकता। दोनों ही पार्टियों को यह बात भली भांति पता है।गौरतलब है कि आने वाले वक्त में महाराष्ट्र,हरियाणा,झारखंड में चुनाव होने हैं।