ब्रेकिंग
दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से हुई अगस्त की शुरुआत, दिन भर मौसम करेगा निराश, UP-बिहार और राजस्थान से ... ‘ब्रेकअप नहीं हुआ मेरा, अब तो तेरे ही सामने…’, भतीजे संग भागी चाची का पति को जवाब, दिया ये चैलेंज बरेली में जमीन खरीदना हुआ महंगा, सर्किल रेट में 20% की बढ़ोतरी, जानें किस इलाके की जमीन सबसे महंगी सन ऑफ सरदार 2 को पहले पार्ट का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कितना कमाना पड़ेगा? ओवल टेस्ट के पहले ही दिन मैच से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, अब नहीं खेलेगा मैच! तुर्की की रणनीति में बड़ा बदलाव, नहीं चाहता फिलिस्तीन पर हुकूमत करे हमास सोने की कीमतों में आई गिरावट, 10 ग्राम खरीदने के लिए देने होंगे इतने रुपये Google Play Store के सीक्रेट फीचर्स, नुकसान से बचाने में ऐसे करता है मदद अगस्त में पर्व, त्योहारों की रहेगी धूम…नोट कर लें सबकी डेट और शुभ मुहूर्त, कहीं कोई पर्व छूट ना जाएं... बेजान और ऑयली स्किन को चमकदार बनाने के लिए ट्राई करें ये 5 घरेलू फेस मास्क
उत्तरप्रदेश

UP: 6 साल की बच्ची से रेप, चिल्लाई तो मुंह में भरे पत्ते…ईंट से किया वार; जिसे अंकल कहती थी, वही निकला हैवान

कानपुर के घाटमपुर कस्बे में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक वीभत्स घटना सामने आई है. जवाहर नगर मोहल्ले में एक मज़ार के पीछे 6 साल की बच्ची के साथ एक युवक ने रेप किया. जब बच्ची ने आरोपी का विरोध किया, तो उसने उसके मुंह में सूखे पत्ते भर दिए और ईंट-पत्थर से उसके सिर पर कई वार किए. आरोपी बच्ची को मरा समझकर वहां से भाग गया.

मौके पर पहुंची पुलिस को मज़ार के पीछे खून दिखा. जानकारी के अनुसार, बच्ची देर शाम घर से लापता हो गई थी. देर रात परिवार वालों को मज़ार के पास लहूलुहान हालत में मिली. यूकेजी की छात्रा 6 वर्षीय बच्ची को परिजन तुरंत घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया.

ट्यूबवेल ऑपरेटर का भतीजा ही निकला हैवान

फिलहाल, परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. परिजनों ने बताया कि उनके घर के सामने रहने वाले एक ट्यूबवेल ऑपरेटर का भतीजा नशे का आदी है और उसी ने इस घटना को अंजाम दिया है. आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें गठित की गई हैं.

डीसीपी साउथ, दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि बच्ची के लापता होने के बाद वह गंभीर हालत में मज़ार के पास लहूलुहान मिली. बच्ची फिलहाल अस्पताल में है और उसका मेडिकल कराया जाएगा. इस पूरे मामले की जानकारी मिलने पर कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार और जॉइंट सीपी आशुतोष कुमार कानपुर के हैलट अस्पताल पहुंचे और परिजन से जानकारी ली.

क्या बोले एसपी?

एसीपी चंद्रकांत यादव ने बताया कि घाटमपुर कस्बे के मुख्य चौराहे से मुगल रोड पर मूसानगर की ओर बढ़ते हुए एक गेस्ट हाउस है, जिसकी बगल वाली गली में सैयद बाबा की मज़ार है. आरोपी युवक बच्ची को इसी गली से मज़ार ले गया और मज़ार के पीछे इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया. बच्ची के पिता पेशे से रिक्शा साइकिल मैकेनिक हैं. पीड़ित बच्ची का एक 8 साल का भाई है. शाम को भाई-बहन घर के बाहर मैदान में खेल रहे थे, तभी आरोपी, जिसे बच्ची अंकल कहती थी, उसे चॉकलेट दिलाने के बहाने मज़ार के पीछे ले गया और इस दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

Related Articles

Back to top button