ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
मध्यप्रदेश

महाकाल के दरबार पहुंचीं ये एक्ट्रेस, बाबा से क्या मांगी मुराद? इन फिल्मों में आ चुकी हैं नजर

आगामी फिल्म इंडिया हाउस की सफलता के लिए अभिनेत्री साईं मांजरेकर विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया. इसके बाद नंदी की भी पूजा की. इस दौरान बाबा महाकाल की भक्ति में साईं मांजरेकर लीन नजर आईं. उन्होंने जय श्री महाकाल का जयकारा लगाने के साथ ही ऊं नमः शिवाय का जाप भी किया.

श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित अर्पित गुरु ने बताया कि प्रसिद्ध अभिनेता महेश मांजरेकर की बेटी अभिनेत्री साईं मांझरेकर आज बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आई थीं. उन्होंने भारतीय परिधान में बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया और उसके बाद चांदी द्वार से बाबा महाकाल के दर्शन कर हाथ जोड़कर संकल्प भी लिया. पूजन अर्चन के दौरान वह बाबा महाकाल के सामने हाथ जोड़कर, संकल्प लेते हुए और बाबा महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दीं.

‘बाबा महाकाल के दर्शन कर अच्छा लगा’

बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद अभिनेत्री साईं मांजरेकर ने कहा कि यहां आकर काफी अच्छा लगा. बार-बार बाबा महाकाल मुझे बुलाते रहे, ऐसी मेरी मनोकामना है. यहां आकर मुझे शांति मिली और पॉजिटिव एनर्जी भी मिली. मैंने इस मंदिर के बारे में काफी सुंदर रखा था, लेकिन आज जब बाबा महाकाल के दर्शन किए तो मुझे काफी अच्छी अनुभूति प्राप्त हुई. आपने बताया कि आज बाबा महाकाल से अपनी आने वाली फिल्म इंडिया हाउस की सफलता के लिए मनोकामना करने आई हूं.

इन फिल्मों मे काम कर चुकी हैं साईं

बताया जाता है कि अभिनेत्री साईं मांजरेकर अभिनेता और निर्देशक महेश मांजरेकर और निर्माता मेधा मांजरेकर की बेटी हैं. उन्होंने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा की. साईं ने फिल्म उद्योग मे पहला कदम महेश मांजरेकर के सहायक निर्देशक के रूप में फिल्म विरुद्ध (2005) में काम करना शुरू किया था. उन्होंने मराठी फिल्म काकस्पर्श (2012) में भी एक छोटी भूमिका निभाई है, जहां उन्होंने सचिन खेडेकर के साथ अभिनय किया है. साईं ने 2019 में दबंग 3 में सलमान खान के साथ, तेलुगु फिल्मों घनी में (2022), मेजर (2022) और स्कंद (2023) में अभिनय किया था. इसके बाद भी वे लगातार फिल्मों में काम करती रहीं और अब जल्द ही उनकी नई फिल्म आने वाली है. साईं हिंदी फिल्मों के साथ ही मराठी व तेलगु भाषा की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

Related Articles

Back to top button