ब्रेकिंग
दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से हुई अगस्त की शुरुआत, दिन भर मौसम करेगा निराश, UP-बिहार और राजस्थान से ... ‘ब्रेकअप नहीं हुआ मेरा, अब तो तेरे ही सामने…’, भतीजे संग भागी चाची का पति को जवाब, दिया ये चैलेंज बरेली में जमीन खरीदना हुआ महंगा, सर्किल रेट में 20% की बढ़ोतरी, जानें किस इलाके की जमीन सबसे महंगी सन ऑफ सरदार 2 को पहले पार्ट का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कितना कमाना पड़ेगा? ओवल टेस्ट के पहले ही दिन मैच से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, अब नहीं खेलेगा मैच! तुर्की की रणनीति में बड़ा बदलाव, नहीं चाहता फिलिस्तीन पर हुकूमत करे हमास सोने की कीमतों में आई गिरावट, 10 ग्राम खरीदने के लिए देने होंगे इतने रुपये Google Play Store के सीक्रेट फीचर्स, नुकसान से बचाने में ऐसे करता है मदद अगस्त में पर्व, त्योहारों की रहेगी धूम…नोट कर लें सबकी डेट और शुभ मुहूर्त, कहीं कोई पर्व छूट ना जाएं... बेजान और ऑयली स्किन को चमकदार बनाने के लिए ट्राई करें ये 5 घरेलू फेस मास्क
पंजाब

एक और सोनम! यहां पति ही नहीं पूरे परिवार को खत्म करने की साजिश, जहर मिलाकर रोटियां खिलाईं… पति की मौत; सास-ससुर भर्ती

पंजाब के गिद्दड़बाहा के गुरुसर गांव से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने रोटी में जहर मिलाकर अपने पति और सास-ससुर को खिला दिया. खाना खाने के बाद घर के चार लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ गई. इलाज के लिए सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि इलाज के दौरान महिला के पति शिवतार सिंह उर्फ राजू की मौत हो गई. जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक के भाई जगतार सिंह ने शिवतार सिंह की पत्नी खुशमनदीप पर परिवार को खाने में जहर देकर जान से मारने का आरोप लगाया है. जगतार सिंह ने कहा कि पिता सुरजीत सिंह, माता जसविंदर कौर उसका छोटा भाई और भाई की पत्नी एक अलग घर में रहते हैं. रात में सभी की तबीयत खराब होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान भाई शिवतार सिंह की मौत हो गई. जबकि माता-पिता की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं शिवतार सिंह की पत्नी की हालत ठीक है.

मृतक के भाई ने दर्द कराया मामला

मृतक के भाई जगतार सिंह के बयान पर खुशमनदीप कौर उसके तीन और अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जगतार सिंह ने बताया कि शिवतार सिंह और खुशमनदीप की शादी करीब 5 माह पहले हुई थी. वहीं उन्होंने ये भी बताया कि खुशमनदीप का दूसरे व्यक्ति के साथ अवैध संबंध था. करीब दो महीने पहले खुशमनदीप किसी दूसरे व्यक्ति के साथ चली गई थी. जिसका शिवतार सिंह ने विरोध किया था. इसी वजह से खुशमनदीप ने खाने में जहर डालकर खिलाया. जबकि खुशमनदीप ने खुद जहरीली खाना कम खाया था.

जांच में जुटी पुलिस टीम

एसएमओ रश्मि चावला ने कहा कि चार लोगों को अस्पताल में लाया गया था. फूड पॉइजनिंग की केस लग रहा था. वहीं संदेह होने और परिवार के एक अन्य सदस्य के बयान पर घर की तलाशी ली गई. लेकिन घर से न ही जहरीली रोटी मिली है, और न ही जहरीली सब्जी. हालांकि की पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button