ब्रेकिंग
Singrauli: प्रेमिका की शादी कहीं और तय हुई तो 100 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा प्रेमी, 4 घंटे तक चला 'शोले'... Chhindwara Fire: छिंदवाड़ा की पाइप फैक्ट्री में भीषण आग, 1 किमी दूर से दिखे धुएं के गुबार; 11 दमकलें... Satna News: हाईकोर्ट से जमानत मिली पर घरवाले नहीं ले जाना चाहते साथ; सतना जेल में अपनों की राह देख र... जबलपुर पहुंचे CM मोहन यादव का बड़ा दावा: 'अगर सुभाष चंद्र बोस के हाथ में होती कांग्रेस की कमान, तो क... Gwalior News: ग्वालियर में 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का पर्दाफाश; मानसिक रूप से कमजोर युवक से शादी कर 2 ल... Mandala Crime: शादीशुदा प्रेमिका के घर पिस्टल लेकर घुसा सनकी आशिक, दुष्कर्म के बाद पुलिस की गाड़ी को... टी20 वर्ल्ड कप से पहले खतरे की घंटी! नागपुर में जीत के बाद भी क्यों डरे हुए हैं भारतीय फैंस? फील्डिं... Gaza Peace Deal: हमास छोड़ेगा हथियार और लड़ेगा चुनाव! अमेरिका के साथ हुई ऐतिहासिक डील, फिलिस्तीन की ...
पंजाब

पंजाब में भीषण गर्मी में बेबस लोग, AC भी नहीं कर रहे काम

गुरदासपुर : पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के चलते जहां जनजीवन, वनस्पति और जीव-जंतु बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं, वहीं अब बिजली की खपत में भी भारी वृद्धि हो गई है। हालात यह बन गए हैं कि बिजली के उपकरण भी अब लोगों को गर्मी से राहत नहीं दे रहे हैं, खासकर जिन लोगों ने गर्मी से बचाव के लिए अपने घरों, दफ्तरों और अन्य जगहों पर एसी (एयर कंडीशनर) लगाए हैं, उन्हें भी अब राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। आज गुरदासपुर शहर से संबंधित ए.सी. की रिपेयर और बिक्री करने वाले विभिन्न दुकानदारों और मैकेनिकों से बात करने पर उन्होंने बताया कि लगातार लोगों द्वारा फोन करके यह शिकायत की जा रही है कि उनके ए.सी. कूलिंग नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ज्यादातर इलाकों में बिजली की कम वोल्टेज के कारण एसी ज्यादा कूलिंग नहीं करते, जिस कारण लोगों को यह सलाह दी जाती है कि वे अपने एसी के साथ स्टेबलाइजर जरूर लगवाएं लेकिन जिन लोगों ने स्टेबलाइजर भी लगवाए हुए हैं, उन लोगों द्वारा भी लगातार यह शिकायत की जा रही है कि एसी कूलिंग नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एसी कूलर जितनी ठंडक भी नहीं कर रहे, जिस कारण लोगों में हाहाकार मचा हुआ है।

मैकेनिकों ने कहा कि जब एसी चेक किए जाते हैं तो उनमें कोई भी खराबी सामने नहीं आती, लेकिन एसी द्वारा कूलिंग न किए जाने का मुख्य कारण यही है कि ज्यादा गर्मी होने के कारण विभिन्न एसी के कंप्रेशर ट्रिप कर रहे हैं और कूलिंग नहीं हो रही है। कुछ लोग एसी के कंप्रेसर पर पानी डालकर उसे ठंडा करने की कोशिश करते हैं, जिससे कुछ मिनटों के लिए एसी थोड़ी देर के लिए कूलिंग करता है, लेकिन बाद में फिर वही हालात पैदा हो जाते हैं। इसके साथ ही, जिन लोगों ने अपने घरों में कूलर लगाए हुए हैं, वहां भी गर्मी से कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है।

खाना-पूर्ति तक रह गए कूलर

इस भीषण गर्मी में जहां एसी जवाब दे रहे हैं, वहीं कूलर और अन्य उपकरण सिर्फ खाना-पूर्ति तक ही सीमित रह गए हैं। जिस तरह से पिछले कुछ दिनों से गर्मी में भारी वृद्धि हुई है, उसके सामने अब पंखे तो क्या कूलर भी लोगों को राहत नहीं दे रहे हैं। गुरदासपुर से संबंधित विभिन्न दुकानदारों ने कहा कि जिन लोगों को आर्थिक पक्ष से कोई दिक्कत नहीं है, उनके द्वारा बढ़िया कंपनी के महंगे एसी लगवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कूलर काम नहीं कर रहे, जिस कारण कूलरों की बिक्री काफी घटी है, लेकिन महंगी कीमत वाले एसी धड़ाधड़ बिक रहे हैं।

पावरकॉम के लिए भी बढ़ी मुश्किल

गुरदासपुर से संबंधित पावरकॉम के एस.डी.ओ. और अन्य बिजली अधिकारियों ने बताया कि बिजली की आपूर्ति और मांग में एकदम वृद्धि होने के कारण लोगों द्वारा लगातार शिकायतें की जा रही हैं कि उनके घरों में लगे एसी सही ढंग से काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेशक पावरकॉम द्वारा पिछले समय में बड़ी संख्या में ट्रांसफार्मरों का लोड भी बढ़ाया गया है और पावरकॉम की विभिन्न केबलें भी बदली गई हैं, लेकिन इसके बावजूद गर्मियों के दिनों में लोड एकदम बढ़ जाता है, जिस कारण कई जगहों पर लोगों द्वारा शिकायतें की जा रही हैं कि उनके घरों में बिजली आपूर्ति पूरी नहीं आ रही है।

उन्होंने कहा कि पावरकॉम के विभिन्न कर्मचारी लगातार घरों में जाकर पावरकॉम और आपूर्ति चेक कर रहे हैं और यही बात सामने आ रही है कि गर्मी के कारण लोगों के घरों में लगे उपकरण काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिजली घरों में लगे ट्रांसफार्मरों में भी बड़ी मुश्किल पेश आ रही है, क्योंकि बारिश न होने के कारण और गर्मी में वृद्धि होने के कारण बिजली की आपूर्ति भी प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि अब बहुत जल्द तेज बारिश की जरूरत है और अगर ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में बिजली का संकट और गर्मी में वृद्धि के कारण लोगों की परेशानी और भी बढ़ सकती है।

Related Articles

Back to top button