ब्रेकिंग
दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से हुई अगस्त की शुरुआत, दिन भर मौसम करेगा निराश, UP-बिहार और राजस्थान से ... ‘ब्रेकअप नहीं हुआ मेरा, अब तो तेरे ही सामने…’, भतीजे संग भागी चाची का पति को जवाब, दिया ये चैलेंज बरेली में जमीन खरीदना हुआ महंगा, सर्किल रेट में 20% की बढ़ोतरी, जानें किस इलाके की जमीन सबसे महंगी सन ऑफ सरदार 2 को पहले पार्ट का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कितना कमाना पड़ेगा? ओवल टेस्ट के पहले ही दिन मैच से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, अब नहीं खेलेगा मैच! तुर्की की रणनीति में बड़ा बदलाव, नहीं चाहता फिलिस्तीन पर हुकूमत करे हमास सोने की कीमतों में आई गिरावट, 10 ग्राम खरीदने के लिए देने होंगे इतने रुपये Google Play Store के सीक्रेट फीचर्स, नुकसान से बचाने में ऐसे करता है मदद अगस्त में पर्व, त्योहारों की रहेगी धूम…नोट कर लें सबकी डेट और शुभ मुहूर्त, कहीं कोई पर्व छूट ना जाएं... बेजान और ऑयली स्किन को चमकदार बनाने के लिए ट्राई करें ये 5 घरेलू फेस मास्क
मध्यप्रदेश

ये जेल होगी सोनम रघुवंशी का नया ठिकाना! पहले से हैं यहां 450 से ज्यादा कैदी, 24 घंटे CCTV से होगी निगरानी

राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार सोनम रघुवंशी का नया ठिकाना अब शिलांग डिस्ट्रिक्ट जेल होगी. उसे जेल रखने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस जेल में कुल 496 कैदी हैं, जिनमें मात्र 19 महिला कैदी हैं. सोनम इस जेल में 20वीं महिला कैदी होगी. सोनम इस जेल में ऐसी दूसरी महिला कैदी होगी, जो हत्या के मामले में यहां रहेगी. हत्या के मामले में दोषी करार हो चुकी एक महिला पहले से इस जेल में है.

फिलहाल सोनम पुलिस कस्टडी में है. रिमांड के बाद सोनम शिलांग डिस्ट्रिक्ट जेल में रहेगी. यही नहीं राजा रघुवंशी हत्याकांड में अगर दोषी करार हुई तो सोनम शिलांग की जिला जेल में ताउम्र रहेगी.सोनम को जेल वार्डन के ऑफिस के पास बनी जेल में रखा जायेगा. उसके साथ 2 सीनियर विचाराधीन महिला कैदी और रहेंगी, जो उस पर निगरानी रखेंगी. सोनम पर 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी.

बाकी महिला कैदियों की तरह सोनम को करने होंगे काम

उसकी सुरक्षा को देखते हुए भी जेल में सारी तैयारी की जा रही है कि कहीं वो कोई गलत कदम न उठा ले. सोनम को टीवी देखने की सुविधा और जेल के नियमों के मुताबिक घरवालों से मिलने और बात करने की सुविधा मिलेगी. सोनम को मिलने वालों के नाम जेल प्रशासन को देने होंगे. सोनम को जेल के नियमों के हिसाब से नाश्ता, लंच और डिनर मिलेगा. उसे जेल में बाकी महिला कैदियों के साथ सिलाई और स्किल डेवलमेंट से जुड़े दूसरे काम भी करने होंगे.

हत्याकांड में हुआ एक और हैरान कर देने वाला खुलासा

बता दें कि राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक और हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है. राजा पर सोनम ने चार बार हमले किए. पहले तीन हमलों में राजा बच गया. चोथी कोशिश में सोनम और उसके साथी राजा की जान लेने में सफल हो गए. ये खुलासा पुलिस ने किया है. पुलिस ने बताया कि सोनम और उसके साथियों ने राजा की पहले भी तीन स्थानों पर जान लेने की कोशिश की थी, लेकिन वो न किसी वजह से अपनी कोशिश में कामयाब नहीं हो पाए. पुलिस ने बताया कि राजा की हत्या चौथी कोशिश में की गई.

Related Articles

Back to top button