ब्रेकिंग
MP-राजस्थान और पंजाब में बाढ़ राहत में जुटी सेना, बचाए गए 100 से ज्यादा लोग किसने किया रेप? मानसिक रूप से बीमार लड़की भूल गई नाम, 8 महीने की प्रेग्नेंट… 100 लोगों में से कैसे प... स्कूल फीस रेग्यूलेट करने वाला बिल लाएगी रेखा सरकार, इस सत्र में करेगी पेश दिल लेफ्ट में नहीं सेंटर में, लिवर और फेफड़े भी इधर-उधर… 45 साल बाद खुला शरीर की अनोखी बनावट का राज सांप ने महिला को काटा, सड़क न होने से नहीं पहुंच सकी एंबुलेंस… 8 किमी कंधे पर उठाकर ले गए अस्पताल, म... सायरन वाली गाड़ी से आए दो युवक, खुद को SOG बताकर टोल टैक्स से बचे; क्या हुई कार्रवाई? उनके साथ ऐसा क्यों किया और किसके लिए किया? मालेगांव विस्फोट मामले में बरी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पु... DNA रिपोर्ट देख लीजिए, ये सचिन का बेटा है… अब राजा रघुवंशी का परिवार सवालों में, महिला ने लगाए गंभीर... ताकि तेजस्वी वाली गलती न हो… वोटर लिस्ट में आप भी देख सकते हैं दूसरों का नाम, ये है तरीका कर्नाटक: पूर्व PM देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना को रेप केस में उम्रकैद की सजा, 10 लाख रुपए का जुर...
उत्तरप्रदेश

शादी कर ससुराल आई, 3 दिन पति के संग रही; अब बोली- प्रेमी संग बितानी है आगे की जिंदगी

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र की एक युवती ने अपने घरवालों के दबाव में शादी तो कर ली लेकिन शादी के सिर्फ दो दिन बाद ही अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. मामला सहजनवा थाना तक पहुंचा. जहां पुलिस ने दोनों को समझा-बुझाकर छोड़ा. युवती ने साफ कह दिया कि वह अपने पति के साथ नहीं बल्कि प्रेमी के साथ रहना चाहती है.

बताया जाता है कि यह शादी 10 जून को पास के ही एक गांव में हुई थी. शादी के बाद दुल्हन अपने पति के साथ ससुराल गई लेकिन इस दौरान वह प्रेमी से संपर्क में बनी रही. अगले दिन सुबह वह ससुराल छोड़कर अपने प्रेमी के साथ चली गई. जब इसकी सूचना युवती के भाई को मिली तो वह उसे खोजने निकला. शुक्रवार को गोरखपुर में युवक और युवती को पकड़ लिया गया. दोनों को लेकर लौटते समय सहजनवा थाना क्षेत्र के चौराहे पर युवती ने हंगामा करना शुरू कर दिया. जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए.

6 साल से थी प्रेम प्रसंग में

मामला बढ़ता देख युवक के भाई ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने लेकर आई. युवती ने पुलिस को बताया कि वह छह साल से गांव के ही युवक से प्यार करती है. अपने पति के साथ नहीं बल्कि अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है. पुलिस ने युवती और उसके प्रेमी को बालिग होने के कारण समझा-बुझाकर छोड़ा. सहजनवा थानाध्यक्ष महेश चौबे ने बताया कि युवती, उसका प्रेमी और पति सभी धनघटा के रहने वाले हैं.

बालिग हैं इसलिए हस्तक्षेप नहीं

पुलिस ने बताया कि यह मामला घरेलू है और दोनों बालिग होने के कारण पुलिस ने हस्तक्षेप नहीं किया. इसके अलावा जब युवक ने फोन पर बात की तो उसने कहा कि उसे वापस लाने की जरूरत नहीं है. युवती ने भी थाने में पुलिस को यह बात बताई. इसके बाद पुलिस ने संत कबीर नगर पुलिस को सूचना देकर युवती को उसके प्रेमी के साथ भेज दिया. यह मामला युवा प्रेम और पारिवारिक दबाव के बीच पैदा हुए जटिल रिश्तों को दर्शाता है.

Related Articles

Back to top button