ब्रेकिंग
AIMIM का बिहार में बढ़ता दखल! विधानसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट, अब तक उतारे गए इतने उम्मीदव... मोहन भागवत का बड़ा बयान: 'दुनिया विनाश की तरफ जा रही है', बोले- 'मगर समाधान का रास्ता सिर्फ हमारे पा... कर्तव्य पथ पर दिखा अलौकिक दृश्य! दीपों की रोशनी से जगमग हुआ पूरा इलाका, CM रेखा गुप्ता बोलीं- 'यह आस... JNU में छात्रों पर लाठीचार्ज? प्रदर्शन के बाद अध्यक्ष समेत 6 छात्रों के खिलाफ FIR, लगे हाथापाई और अभ... लापरवाही की हद! नसबंदी कराने आई 4 बच्चों की मां को डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, कुछ ही देर में हो गई मौ... निकाह के 48 घंटे बाद ही मौत का रहस्य! सऊदी से लौटे युवक की लटकी लाश मिली, परिजनों का सीधा आरोप- 'यह ... साध्वी प्रज्ञा के विवादित बोल: लव जिहाद पर भड़कीं, बोलीं- 'बेटी को समझाओ, न माने तो टांगें तोड़कर घर... दिवाली पर किसानों की हुई 'धनवर्षा'! CM मोहन यादव ने बटन दबाकर ट्रांसफर किए ₹265 करोड़ रुपये, बंपर सौ... नॉनवेज बिरयानी पर खून-खराबा! ऑर्डर में गलती होने पर रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली, मौके पर मौत से हड... विवादित बोल पर पलटे गिरिराज सिंह? 'नमक हराम' बयान पर सफाई में बोले- 'जो सरकार का उपकार नहीं मानते, म...
उत्तरप्रदेश

बरेली: गिरफ्तारी देने की तैयारी में थे मौलाना तौकीर रजा, किए गए हाउस अरेस्ट; पुलिस से तीखी झड़प

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को आज उस वक्त उनके घर पर ही नजरबंद कर दिया गया, जब वह गिरफ्तारी देने के लिए कलेक्ट्रेट जाने की तैयारी में थे. पुलिस ने जैसे ही तौकीर रजा को घर से बाहर निकलते देखा, उन्हें तुरंत रोक लिया, जिसके बाद पुलिस और उनके समर्थकों के बीच जमकर कहासुनी हो गई.

मौलाना तौकीर रजा जैसे ही अपने आवास से बाहर निकले, वहां पहले से तैनात पुलिस बल ने उन्हें रोक लिया. इस पर तौकीर रजा भड़क उठे और पुलिस अधिकारियों से उनकी तीखी नोक झोंक हो गई. तौकीर रजा बार-बार यह कहते रहे कि वह खुद गिरफ्तारी देने जा रहे हैं, लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया.

लोगों से की थी अपील, लेकिन नहीं मिला साथ

इस दौरान उनके साथ आईएमसी पार्टी के कई नेता और समर्थक भी मौजूद थे, जिन्होंने पुलिस के रवैये पर नाराजगी जताई. हंगामे की आशंका को देखते हुए मौके पर कई थानों की फोर्स, पीएसी और RAF की तैनाती कर दी गई थी. तौकीर रजा ने पहले ही लोगों से अपील की थी कि वे बड़ी संख्या में गिरफ्तारी देने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचें, लेकिन इस बार उनकी अपील का कोई खास असर नहीं दिखा. कुछ गिने-चुने समर्थकों के अलावा कोई बड़ा जनसमूह मौके पर नहीं पहुंचा.

कानून-व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क

पुलिस के मुताबिक, कानून-व्यवस्था को देखते हुए मौलाना को घर पर ही हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. पुलिस की सख्ती के चलते इलाके में कोई खास हलचल नहीं दिखी और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में रही. प्रशासन को पहले से ही अंदेशा था कि तौकीर रजा की गिरफ्तारी देने की घोषणा से हालात बिगड़ सकते हैं. इसी के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन ने पहले से ही उनके आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी थी. भारी संख्या में पुलिस बल, पीएसी और RAF के जवान मौके पर तैनात रहे, ताकि कोई अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो.

पुलिस की हर स्थिति पर है नजर

अधिकारियों का कहना है कि तौकीर रजा को किसी भी कीमत पर बाहर नहीं जाने दिया जाएगा. वहीं, पुलिस का कहना है कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और किसी भी प्रकार की कानून-व्यवस्था की समस्या नहीं होने दी जाएगी. मौलाना तौकीर रजा की गिरफ्तारी को लेकर बनाया गया माहौल इस बार फीका पड़ गया. प्रशासन की सख्ती, पुलिस की मुस्तैदी और आम जनता की बेरुखी ने साफ कर दिया कि अब हर अपील पर भीड़ जुटाना आसान नहीं रहा.

मौलाना तौकीर रजा ने क्या कहा?

फिलहाल तौकीर रजा को हाउस अरेस्ट में रखा गया है और हालात सामान्य बने हुए हैं. वहीं मौलाना तौकीर रजा ने मीडिया को बताया है कि उनको गिरफ्तारी देने के लिए नहीं जाने दिया गया. उनको घर पर ही रोक लिया गया. अब कल उनके 72 लोग गिरफ्तारी देंगे और यह सिलसिला चलता रहेगा.

Related Articles

Back to top button