ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
दिल्ली/NCR

कहां अटका है मानसून, कब पहुंचेगा दिल्ली, UP, बिहार?

देश में इस साल समय से पहले मॉनसून आ गया था. 24 मई को इस साल देश में मॉनसून आ गया था, लेकिन इसके बाद कुछ दिन मॉनसून की गति में कमी देखी गई. अब एक बार फिर कुछ दिन के ठहराव के बाद दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पटरी पर लौट आया है. देश के कई राज्यों के लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत के लिए मॉनसून का इंतजार है.

देश की राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार झारखंड समेत कई राज्यों में प्री मॉनसून बरसात देखने को मिल रही है, लेकिन फिर भी इन राज्यों में लोगों को मॉनसून का इंतजार है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों में मॉनसून उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में दस्तक दे सकता है. वहीं देश की राजधानी में मॉनसून हफ्ते के आखिरी तक पहुंच सकता है.

मध्य प्रदेश के खरगौन तक पहुंचा मॉनसून

अभी मॉनसून सोमवार को मुंबई से आगे बढ़ गया और लगभग 425 किलोमीटर दूर गुजरात के वड़ोदरा और मध्य प्रदेश के खरगौन तक पहुंच गया. वहीं महाराष्ट्र के विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ इलाकों में बढ़ गया. मॉनसून अगले दो दिनों में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, छत्तीसगढ़ के बाकी हिस्सों में आगे बढ़ने के साथ ही यूपी, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में पहुंच सकता है.

जून के पहले पखवाड़े में 12 दिन सामान्य से कम बरसात

हफ्ते के अंत तक मॉनसून दिल्ली के साथ-साथ राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी पहुंच सकता है. वहीं हिमाचल में 21-23 जून और पंजाब में 30 जून तक मॉनसून पहुंच सकता है. और 24 मई को मॉनसून के दस्तक देने के साथ ही अगले दोनों दिनों में ये सारे दक्षिण भारतीय राज्यों को पार करते हुए महाराष्ट्र में मुंबई और सभी पूर्वोत्तर राज्यों तक पहुंच गया था, लेकिन 26 मई के बाद मॉनसून वहीं अटक गया. इससे जून के पहले पखवाड़े में 12 दिन सामान्य से कम बारिश हुई.

यूं आगे बढ़ा रहा मॉनसून

अरब सागर में महाराष्ट्र तट पर साइक्लोिनिक सर्कुलेशन बना है, जो गुजरात की और बढ़ रहा है. दूसरी तरफ बंगाल की खाड़ी में भी साइक्लोिनिक सर्कुलेशन बना है, जोकि पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है. ये ओडिशा, झारखंड, बिहर छत्तीसगढ़ और एमपी से होते हुए राजस्थान पहुंचेगा.

Related Articles

Back to top button