ब्रेकिंग
RSS के 100 साल पूरे, संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी; क्या-क्या बदलेगा? तेजाब हमले के बाद 16 साल की लड़ाई, आखिर क्यों बरी हो गए शाहीन के आरोपी? क्रिस्मस के दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, नहीं होगा सोना-चांदी का कारोबार, ये रही 2026 की हॉलिडे लिस्ट वरदान नहीं, मुसीबत भी बन सकता है AI! इन सलाहों से रखें दूरी कम बजट में क्रिसमस सेलिब्रेशन, इन यूनिक तरीकों से बच्चे होंगे खुश उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर… जानें कैसा रहेगा आज तीनों पहाड़ी राज्यों का मौसम इंद्रेश उपाध्याय ने खत्म किया विवाद: यादव समाज की नाराजगी के बाद जारी किया माफीनामा, सफाई में दी अपन... कर्नाटक में 'मौत का सफर': ट्रक से टकराते ही आग का गोला बनी स्लीपर बस, 9 यात्री जिंदा जले पीएम मोदी का क्रिसमस संदेश: पवित्र प्रार्थना सभा में शिरकत की, ईसाई समुदाय को दीं प्रभु यीशु के जन्म... अब सिर्फ चेहरा नहीं, रणनीतिकार भी": नए साल में कांग्रेस का पावर बैलेंस बदलेगा, प्रियंका गांधी के पास...
मध्यप्रदेश

राजा को तड़पता छोड़ा, फिर इसलिए क्राइम सीन पर वापस लौटी थी सोनम रघुवंशी… ऑपरेशन हनीमून में खुला ये डार्क सीक्रेट

देश के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में बुधवार को शिलॉन्ग पुलिस जांच के लिए आरोपी सोनम के घर भी पहुंची थी. इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम भी उनसे साथ थी. इस दौरान पुलिस ने घर वालों से पूछताछ की. सोनम तो फिलहाल जेल में बंद है. वो 7 दिन की पुलिस रिमांड पर है. पुलिस सूत्रों की मानें तो सोनम जेल के अंदर काफी बेचैन रहती है. उस पर पुलिस 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी रख रही है. इसी क्रम में पुलिस को अब ऐसी बात पता चली है जो वाकई हैरान करने वाली है.

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 23 मई के दिन राजा रघुवंशी को तड़पता और दर्द में कराहता देख सोनम वहां से भाग गई थी. वह तभी लौटी जब यह पता चल गया कि राजा अब मर चुका है. बताया जा रहा है कि अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की आरोपी सोनम रघुवंशी घटना स्थल से तब भाग गई थी, जब राजा पर हमलावर ने पहला वार किया था. जैसे ही राजा पर कुल्हाड़ी मारी गई, खूब बहने लगा. यह देख सोनम चीख पड़ी. फिर वहां से भाग गई. वह तभी लौटी जब राजा कई बार हमला किए जाने के बाद मर चुका था. सोनम के भागने के बाद भी विशाल और दूसरे हमलावर राजा पर कुल्हाड़ी से हमला करते रहे.

5 लोगों ने ली राजा की जान

मेघालय पुलिस मंगलवार को उसी क्राइम सीन पहुंची थी, जहां सोनम सहित 4 लोगों ने राजा रघुवंशी की जान ली थी. मेघालय पुलिस ने यह भी पुष्टि की कि उन्हें दूसरा हथियार भी मिला है. यह हथियार भी राजा को मारने के लिए उपयोग में लाया गया था. मेघालय पुलिस ने क्राइम सीन रिक्रिएट करने के बाद बताया कि अब काफी हद तक पिक्चर क्लियर हो गई है. राजा रघुवंशी पर पहला वार विशाल उर्फ विक्की ने किया था. जब राजा को मारा गया और खून निकला तो सोनम उस जगह से हट गई. इसके बाद तीनों आरोपियों ने शव को नीचे फेंक दिया.

हर एंगल से कर रहे जांच

एएसपी विवेक सियेम ने कहा कि सोनम ने पहले ही अपराध कबूल कर लिया है. आज हमने क्राइम सीन बनाकर देखा कि वह कहां खड़ी थी, उसकी क्या भूमिका थी. सब कुछ आज सामने आ गया है. मामले में अंतिम फैसले पर पहुंचने से पहले हम हर एंगल से इसकी जांच कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button