ब्रेकिंग
नोएडा-ग्रेनो को मिलेंगी 10 मिनी बसें, इन रूटों पर दौड़ेंगी, 2 करोड़ लोगों को होगा फायदा बड़ा झटका! अटक गई प्रभास की बड़ी फिल्म, ये 2 खिलाड़ी बिगाड़ रहे खेल! धर्मस्थल एक पूजा स्थल, राजनीति नहीं बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, जानिए क्या है पूरा केस? पलटी मारते-मारते इनका सिर चकरा गया, अब बिहार को ओरिजनल सीएम की जरूरत..पटना में बोले तेजस्वी वैष्णो देवी में अभी भी नहीं सुधरे हालात, भक्तों को होटल खाली करने के आदेश, यात्रा की प्लानिंग से पहल... खुल गया पुजारी की हत्या का राज, शादीशुदा महिला से बनाए थे संबंध… उसी के पति ने कर डाला काम तमाम बांसवाड़ा: स्कूल से लौटते वक्त बच्ची को उठा ले गए दरिंदे, रेप के बाद की बर्बरता… प्राइवेट पार्ट पर ग... पर्दे के पीछे कांग्रेस-BJP दोस्त, केजरीवाल को हराने के लिए रची थी साजिश… आतिशी का दावा धौलाकुआं में अब नहीं होगा ट्रैफिक जाम… फर्राटे भरेंगे वाहन, NHAI ने बनाया ये खास प्लान रूद्रप्रयाग: कार पर टूटकर गिरा पहाड़, दबकर दो की मौत, केदारनाथ जाने वाला रास्ता बंद
गुजरात

फार्महाउस पर बुलाया, कर दिया बिल्डर के साथ खेला, वसूले 2 करोड़… ऐसे पकड़ी गई इन्फ्लुएंसर कीर्ति पटेल

गुजरात के अहमदाबाद से सूरत पुलिस ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कीर्ति पटेल को गिरफ्तार कर लिया है. कीर्ति पुलिस से बचने के लिए कई बार सिम कार्ड बदल चुकी थी. पुलिस ने पिछले साल उसके खिलाफ वारंट जारी किया था. लेकिन तब से ही वह पुलिस की पकड़ में नहीं आई थी. अब पुलिस ने उसे पकड़ लिया. कीर्ति पटेल को पुलिस ने सूरत जिला अदालत में पेश किया. जहां कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में लाजपोर जेल भेजने का आदेश दिया है. कीर्ति पटेल की यह दूसरी जेल एंट्री है. अब भी जब उसे गिरफ्तार कर ले जाया जा रहा था. तब भी कीर्ति हंस रही थी.

कीर्ति पर एक बिल्डर को हनीट्रैप करने और फिर उसे ब्लैकमेल करने का आरोप है. उसने हनीट्रैप कर बिल्डर से 2 करोड़ रुपए की उगाही की थी. कीर्ति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और काफी मशहूर भी है. उसके इंस्टाग्राम पर 1.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए इंस्टाग्राम की भी मदद ली. लेकिन पुलिस से बचने के लिए कीर्ति गुजरात के कई हिस्सों में छिपती रही और बार-बार अपना ठिकाना छिपाने के लिए अपने मोबाइल फोन का आईपी एड्रेस, सिम कार्ड बदल देती थी. उसके खिलाफ मारपीट, हनीट्रैप, जबरन वसूली और जमीन हड़पने तक की शिकायतें दर्ज की गई हैं.

2 करोड़ की जबरन वसूली का आरोप

हनीट्रैप में फंसाने के मामले में शिकायतकर्ता बिल्डर वजू कटरोडिया ने बताया कि कीर्ति पटेल और उनके साथियों ने उन्हें ब्लैकमेल किया. सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ अपमानजनक वीडियो और रील पोस्ट किए गए. शिकायतकर्ता और उनके परिवार के खिलाफ लाइव गाली-गलौज का भी आरोप है. पिछले साल कीर्ति पटेल और उसके साथियों ने वजू कटरोडिया को सूरत के कुसमाडी पाटिया इलाके में एक फार्म हाउस पर बुलाया था और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया था. उनकी तस्वीरें और वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया और 2 करोड़ रुपये न देने पर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी थी और जबरन वसूली की थी.

करीब एक साल से ढूंढ़ रही थी पुलिस

इसके बाद वजू कटरोडिया ने कापोद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर विजय सवाणी को पुलिस ने 2024 में गिरफ्तार किया. कीर्ति पटेल और अन्य आरोपियों को वांछित घोषित किया गया था और पुलिस करीब एक साल से ढूंढ़ रही थी. वह लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो पोस्ट कर रही थी. लेकिन उसकी लोकेशन लगातार बदल रही थी. ऐसे में पुलिस ने अपनी तकनीकी टीम और साइबर एक्सपर्ट की मदद से उसकी लोकेशन ट्रैक की और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Related Articles

Back to top button