ब्रेकिंग
दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से हुई अगस्त की शुरुआत, दिन भर मौसम करेगा निराश, UP-बिहार और राजस्थान से ... ‘ब्रेकअप नहीं हुआ मेरा, अब तो तेरे ही सामने…’, भतीजे संग भागी चाची का पति को जवाब, दिया ये चैलेंज बरेली में जमीन खरीदना हुआ महंगा, सर्किल रेट में 20% की बढ़ोतरी, जानें किस इलाके की जमीन सबसे महंगी सन ऑफ सरदार 2 को पहले पार्ट का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कितना कमाना पड़ेगा? ओवल टेस्ट के पहले ही दिन मैच से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, अब नहीं खेलेगा मैच! तुर्की की रणनीति में बड़ा बदलाव, नहीं चाहता फिलिस्तीन पर हुकूमत करे हमास सोने की कीमतों में आई गिरावट, 10 ग्राम खरीदने के लिए देने होंगे इतने रुपये Google Play Store के सीक्रेट फीचर्स, नुकसान से बचाने में ऐसे करता है मदद अगस्त में पर्व, त्योहारों की रहेगी धूम…नोट कर लें सबकी डेट और शुभ मुहूर्त, कहीं कोई पर्व छूट ना जाएं... बेजान और ऑयली स्किन को चमकदार बनाने के लिए ट्राई करें ये 5 घरेलू फेस मास्क
मध्यप्रदेश

‘शादी राजा से ही होगी, नहीं तो…’, सोनम रघुवंशी किसकी जिद के आगे हारी, दे दी थी सरेआम वार्निंग

इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी आज जिंदा होते… अगर सोनम रघुवंशी को जबरन शादी के लिए मजबूर न किया जाता. दरअसल, सोनम ने कहा था- मैं राजा से शादी नहीं करूंगी. लेकिन घर पर कोई ऐसा भी था, जिसने सोमन से साफ-साफ कह दिया था- शादी होगी तो बस राजा से ही होगी. नहीं तो मैं सुसाइड कर लूंगा. ये जिद किसी और की नहीं, बल्कि सोनम के पिता देवी सिंह की थी. वो चाहते थे कि सोनम की शादी राजा से ही हो.

बताया जा रहा है कि सोनम के पिता ने उसे साफ-साफ कह दिया था- हमें राजा का रिश्ता मंजूर है. तुम्हारी शादी मेरी ही मर्जी से होगी. और मैं चाहता हूं कि तुम राजा से शादी करो. बस यही मेरा फैसला है. सूत्रों के मुताबिक, सोनम के भाई गोविंद ने राजा को पसंद किया था और पिता देवीसिंह को बताया था कि लड़का और परिवार दोनों अच्छे हैं. इसके बाद पिता देवी सिंह ने सोनम-राजा की कुंडलियां मिलाई थीं.

शादी न करने की वजह बताई

जैसे ही कुंडली मिलान हुआ तो परिवार ने तय कर लिया कि सोनम की शादी राजा से ही होगी. इसके बाद से ही सोनम ने घर में झगड़ा करना शुरू कर दिया था. उसने माता-पिता से कहा था कि उसे राजा से शादी नहीं करना है. जब परिवार ने उससे इसकी वजह पूछी तो उसने बताया था कि भाई गोविंद के साथ बिजनेस में हाथ बंटाना चाहती है.

सोनम को लेकर पिता को शंका थी

सूत्रों का कहना है कि सोनम ने जब भाई के साथ बिजनेस में हाथ बंटाने की बात कही तो उसके इस जवाब से पिता देवी सिंह संतुष्ट नहीं थे उन्हें सोनम को लेकर कुछ शंका थी. इसलिए वे जिद पर अड़ गए कि शादी होगी तो उनकी मर्जी से. वह राजा के परिवार को शादी के लिए हामी भर चुके हैं. सोनम ने तब अपनी मां से कहा था- मैं शादी तो कर लूंगी, लेकिन इसका अंजाम अच्छा नहीं होगा. इसके बाद जो हुआ वो तो सभी को पता है. 11 जून को दोनों की शादी हुई. 21 जून को वो हनीमून पर शिलांग पहुंचे. यहां सोनम ने तीन आरोपियों संग मिलकर राजा को मार डाला. हत्या का मास्टरमाइंड सोनम का प्रेमी राज कुशवाह निकला. फिलहाल पांचों आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं. मामले में कार्रवाई जारी है.

Related Articles

Back to top button