ब्रेकिंग
यूपी-नोएडावालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान की तारीख फाइनल! खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब में 14 आतंकी हमलों का जिम्मेदार, अब अमेरिका से लाने की तैयारी त... जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन एक सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए क्या-क्या कर सकता है? मंडी को ऐसे राहत पहुंचा सकती हैं कंगना रनौ... हिंदी VS मराठी मुद्दा बिहार चुनाव के लिए है… रोहित पवार का BJP पर आरोप राजस्थान में 1800 करोड़ की साइबर ठगी! BAP सांसद का आरोप, स्कॉलरशिप और पैन कार्ड का झांसा देकर खोले फ... बिहार: दानापुर में स्कूल संचालक का मर्डर, सिर में गोली मारकर फरार हुए अपराधी ‘हमारे पैसों पर पलते हो..बिहार आओ, पटक-पटक कर मारेंगे’, मराठी भाषा विवाद में बीजेपी सांसद निशिकांत द... पाक सेना का भरोसेमंद था, मुंबई आतंकी हमले के समय शहर में ही था आतंकी तहव्वुर राणा, पूछताछ में किया ब... रात के अंधेरे में बालकनी से घुसे चोर, इंजीनियर ने रोका तो पूरे परिवार के सामने दी मौत की सजा… मर्डर ...
विदेश

आतंकी हाफिज-मसूद के समर्थन में खुलकर आई इमरान खान की पार्टी PTI, बिलावल को बताया बच्चा

आतंकवादी हाफिज सईद और मसूद अजहर के समर्थन में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी खुलकर आ गई है. इमरान की पार्टी पीटीआई ने बिलावल भुट्टो के उस बयान की तीखी आलोचना की है, जिसमें उन्होंने हाफिज और मसूद के प्रत्यर्पण की बात कही थी.

पीटीआई के सीआईएस शेख शेख वकास अकरम ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ दिया गया बयान बताया. अकरम के मुताबिक बिलावल भुट्टो ने फिर से बता दिया है कि वो बच्चा ही है.

मसूद-सईद के समर्थन में पीटीआई

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता अकरम ने बयान जारी कर कहा कि हाफिज सईद और मसूद अजहर मुल्क के नागरिक हैं. उनके खिलाफ इस तरह की टिप्पणी राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में नहीं है. अकरम ने सवाल उठाते हुए कहा कि मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि आखिर बिलावल भारत को खुश क्यों कर रहे हैं?

अकरम ने अपने बयान में कहा है कि बिलावल इस तरह बोलकर पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया है. हम आतंकवाद के खिलाफ बोल रहे हैं, लेकिन पीपीपी के अध्यक्ष दुनिया में हमारी ही किरकिरी करा रहे हैं.

पीटीआई नेता ने आगे कहा कि बिलावल ने देश की एकता और अखंडता के साथ समझौता करने की बात की है. सरकार को बताना चाहिए कि बिलावल ने यह बयान किसके इशारे पर दिया है? क्या सरकार भी इसमें शामिल है?

बिलावल भुट्टो ने क्या कहा है?

अल-जजीरा को दिए एक इंटरव्यू में बिलावल भुट्टो ने विश्वाल बहाली उपाय (सीबीएम) का जिक्र किया. बिलावल ने कहा कि अगर भारत की सरकार यह बता दें कि हाफिज और मसूद कहां है, तो हमें उसके प्रत्यर्पण में कोई दिक्कत नहीं है. हम आतंकवाद के खिलाफ है और आगे भी रहेंगे.

बिलावल ने इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान ने किसी को शह नहीं दिया है. जब भी आतंक के खिलाफ किसी देश ने कार्रवाई की है, तब पाकिस्तान ने उसका समर्थन किया है. अलकायदा का मामला सबके सामने है.

बिलावल के बयान पर हाफिज सईद के बेटे तल्हा ने प्रतिक्रिया दी है. तल्हा ने कहा है कि यह राज्य के नियमों के खिलाफ है. बिलावल को पहले राज्य की नीति पढ़नी चाहिए.

बिलावल का बयान अहम क्यों?

हाफिज सईद और मसूद अजहर को लेकर बिलावल भुट्टो का बयान 2 वजहों से अहम माना जा रहा है. पहला, बिलावल सत्तारूढ़ गठबंधन की सरकार में शामिल हैं. उनकी पार्टी के बिना शहबाज शरीफ की सरकार सत्ता में नहीं रह सकती है. बिलावल के पिता आसिफ अली जरदारी पाकिस्तान के राष्ट्रपति हैं. बिलावल के पास 2 प्रांतों की सरकार है.

वहीं भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान आतंकवाद को लेकर पूरी दुनिया में बैकफुट पर चला गया. पाकिस्तान के इमेज को ठीक करने की जिम्मेदारी बिलावल के पास ही है. बिलावल पाकिस्तान के उन सांसदों के डिलेगेशन के प्रमुख हैं, जो दुनिया में घूम-घूमकर आंतकवाद पर सफाई दे रहे हैं.

Related Articles

Back to top button