विदेश
आतंकी हाफिज-मसूद के समर्थन में खुलकर आई इमरान खान की पार्टी PTI, बिलावल को बताया बच्चा

आतंकवादी हाफिज सईद और मसूद अजहर के समर्थन में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी खुलकर आ गई है. इमरान की पार्टी पीटीआई ने बिलावल भुट्टो के उस बयान की तीखी आलोचना की है, जिसमें उन्होंने हाफिज और मसूद के प्रत्यर्पण की बात कही थी.
पीटीआई के सीआईएस शेख शेख वकास अकरम ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ दिया गया बयान बताया. अकरम के मुताबिक बिलावल भुट्टो ने फिर से बता दिया है कि वो बच्चा ही है.