दिल्ली/NCR
FAKE है सैनिटरी पैड पर राहुल गांधी की तस्वीर वाला वीडियो, कांग्रेस ने दर्ज कराई FIR

बिहार में कांग्रेस द्वारा बांटे जा रहे सेनेटरी पैड पर राहुल गांधी की तस्वीर वाले फेक वीडियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले को लेकर बंगलुरु में शिकायत दर्ज कराई गई है. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया पर दी. प्रवक्ता ने ये भी बताया कि इस मामले में अन्य दूसरे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.
सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा ‘राहुल गांधी जी की तस्वीर का गलत इस्तेमाल करके Fake वीडियो बनाने के खिलाफ FIR दर्ज करा दी गई है. अभी औरों के ख़िलाफ़ भी एक्शन लिया जा रहा है’. इसके साथ ही उन्होंने FIR की कॉपी भी शेयर की है.