ब्रेकिंग
स्लीपर बस में जीजा ने साली से किया रेप, फिर हो गया फुर्र, दीदी को पता चली बात तो… गुरू पूर्णिमा पर शिक्षकों का सम्मान, CM मोहन यादव ने नए स्कूल भवन का भी किया लोकार्पण ‘कीड़े वाली दलिया खाओ’… बुरहानपुर जिला अस्पताल में महिलाओं को परोसा जा रहा जहर 5 देशों की यात्रा से लौटे पीएम मोदी, BJP ने बताईं 3 उपलब्धियां, घाना और नामीबिया का दौरा इसलिए अहम आधार कार्ड नागरिकता का प्रमाण नहीं तो फिर इसका क्या इस्तेमाल है? SIR पर बिहार में ‘दो आंख’, पटना में आधार कार्ड को YES, सीमांचल में NO भोजपुर में कांग्रेस की बैठक में हंगामा, 2 गुटों में हुई हाथापाई, कई लोगों के फूटे सिर दिल्ली नगर निगम सदन में AAP पार्षदों का हंगामा, 12,000 कर्मचारियों को स्थायी करने की मांग गोरखपुर: बहू ने सास को बुरी तरह पीटा… बचाने के लिए चिल्लता रहा बेटा, चहरे और आंख में लगी चोट हत्या की जांच में लापरवाही पर दिल्ली कोर्ट सख्त, DCP को नोटिस, पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के...
हरियाणा

सौतेली मां को लेकर भाग गया बेटा, शादी भी की, पिता का छलका दर्द, बोले- मेरे सारे अरमान अधूरे रह गए

मां-बेटे का रिश्ता बेहद पवित्र होता है, मगर कुछ लोग इसे शर्मसार करने में भी परहेज नहीं करते. हरियाणा के नूंह से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां एक शख्स की बीवी की मौत हो गई तो उसने दूसरी शादी कर ली. लेकिन शख्स के होश तब फाख्ता हो गए, जब उसे पता चला कि नई बीवी को उसी का बेटा भगा ले गया है. पीड़ित ने थाने में जाकर तहरीर दी. पुलिस इस केस की जांच में जुटी है. उधर, पूरे गांव में इस लव स्टोरी की चर्चा हो रही है.

जानकारी के मुताबिक, पहले बेटा अपनी सौतेली मां को कोर्ट लेकर गया. वहां दोनों ने कोर्ट मैरिज की. उसके बाद दोनों फरार हो गए. पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि दोनों बालिग हैं.

पीड़ित ने बताया- मेरी पत्नी की मौत हो गई थी. पहली पत्नी की मौत के बाद मैंने दूसरी शादी की. फिर अपने नाबालिग बेटे के साथ घर में रहने लगा. इस दौरान नाबालिग बेटे और सौतेली मां में प्रेम संबंध बन गए. इसके बाद दोनों ने घर से भागकर शादी कर लेने का फैसला किया. और हमें इसकी भनक तक नहीं लगी. दोनों घर से गहनें और कई कीमती सामान लेकर फरार हो गए और कोर्ट में शादी कर ली.

शख्स ने बताया कि उनका बेटा अपनी सौतेली मां के पैर छूता था, लेकिन पता नहीं कब दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गया और दोनों घर से फरार हो गए. पिता ने पुलिस को बताया कि दोनों घर से 30 हजार रुपए, गहने और कई कीमती सामान लेकर भागे हैं.

मामले पर क्या बोली पुलिस?

जब शख्स अपनी पत्नी और बेटे की शिकायत लेकर पहुंचा तो पुलिस को बताया कि बेटा नाबालिग है. ऐसे में दोनों की कोर्ट में हुई शादी गैरकानूनी है. हालांकि, पुलिस ने शख्स के दावे को खारिज करते हुए कहा कि दोनों कोर्ट में अपने बालिग होने के सबूत दिए हैं और अब दोनों की शादी हो गई है. पुलिस ने कहा है कि इस मामले की जांच की जाएगी.

Related Articles

Back to top button