मनोरंजन
25 खिलाड़ी, 200 घंटे और…मुनव्वर फारूकी लेकर आए धांसू रिएलिटी शो, ट्रेलर रिलीज

मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 का खिताब अपने नाम करने वाले मुनव्वर फारूकी अब एक नए अवतार में नजर आने वाले हैं. मुनव्वर ने अपने कंधों पर अब एक बड़ी जिम्मेदारी ली है और ‘द सोसायटी’ नाम का शो ला रहे हैं. हाल ही में मुनव्वर के इस शो का टीजर जारी हुआ था, जबकि अब इसके ट्रेलर ने भी दस्तक दे दी है.
मुनव्वर अपने चिर परिचित अंदाज में शो में होस्ट की भूमिका निभा रहे हैं. इसमें कुल 25 खिलाड़ी हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे. इसके जरिए मुनव्वर समाज का सच दिखाने के लिए तैयार हैं. मुखौटे पर मुखौटे लगाकर घूमने वाली इस दुनिया की तरह इस शो में कुछ दिखावा और बनावटीपन देखने को नहीं मिलेगा. यहां चेहरे पर कोई फिल्टर नहीं चेलगा, सच को दिखाने वाला सिर्फ एक आईना होगा.