ब्रेकिंग
सद्गुरु के साथ विशेष सत्संग… ईशा योग केंद्र में आज शाम 7 बजे से गुरु पूर्णिमा का भव्य उत्सव जम्मू-कश्मीर: पुंछ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी तादाद में हथियार बरामद पूरे विश्व को भारत ही दे सकता है ज्ञान और शिक्षा… गुरु पूर्णिमा पर बोले स्वामी राम देव गाजीपुर के महाहर धाम का त्रेतायुग से नाता, यहां विराजमान 13 मुखी शिवलिंग; सावन में कांवड़िया चढ़ाते ... जनता ने चाहा तो मैदान में फिर उतरूंगा… महुआ मेडिकल कॉलेज विजिट के दौरान बोले तेज प्रताप यादव हिंदी हमारी मां, मराठी हमारी मौसी… नए नारे के साथ मुंबई में उतरी BJP पटना में फिर मर्डर, इस बार बालू कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली; बाग में टहलते समय किया शूट नीले ड्रम का ‘शुद्धीकरण’, कांवड़िया बोला- मुस्कान ने बदनाम कर दिया था, गंगा जल से होगा शुद्ध दिल्ली के जय हिंद कॉलोनी की घटना पर बिफरीं ममता, लगाया बंगालियों के साथ भेदभाव करने का आरोप गुरु पूर्णिमा के दिन ‘गुरु’ की हत्या, छात्र ने प्रिंसिपल को चाकू से गोदा; किस बात से था नाराज?
मध्यप्रदेश

स्लीपर बस में जीजा ने साली से किया रेप, फिर हो गया फुर्र, दीदी को पता चली बात तो…

मजाक में साली को जीजा की आधी घर वाली कहा जाता है. मगर कुछ लोग सच में ही साली को अपनी घर वाली मान लेते हैं. फिर मर्यादा की सारी सीमाएं भी लांघ देते हैं. मध्य प्रदेश के मैहर से रिश्तों को तार-तार कर देने वाली ऐसी ही घटना सामने आई है. यहां एक जीजा ने चलती स्लीपर बस में साली से रेप किया. फिर वहां से भाग गया. पीड़िता ने थाने जाकर जीजा के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

पीड़िता की उम्र 21 साल है. दुष्कर्म करने वाला उसकी रिश्ते का जीजा है. जानकारी मुताबिक पीड़िता ने 3 जुलाई को रीवा सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला मैहर थाने स्थानांतरित कर दिया गया है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

युवती के अनुसार, वह अक्सर अपने जीजा से फोन पर बात किया करती थी. 26 जून को वह दोपहर करीब 1 बजे रीवा पहुंची, जहां आरोपी ने बड़े पुल के पास उससे मुलाकात की. दोनों ने साथ में नाश्ता किया और फिर रीवा रेलवे स्टेशन से हैदराबाद जाने वाली ट्रेन में बैठ गए. परिजनों को इसकी भनक लगते ही उन्होंने युवक पर दबाव बनाना शुरू किया, जिसके चलते दोनों कटनी स्टेशन पर ही उतर गए. रात करीब 9 बजे रीवा लौटने के लिए दोनों ने एक स्लीपर बस पकड़ी.

आरोपी की तलाश जारी

रात करीब 10:30 बजे, जब बस अमरपाटन के पास पहुंची, तब आरोपी ने बस के अंदर ही दुष्कर्म किया. विरोध करने पर उसने वीडियो वायरल करने की धमकी दी. इसके बाद वह अमरपाटन में बस से उतरकर फरार हो गया, जबकि युवती किसी तरह रीवा पहुंची. तबीयत बिगड़ने पर उसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 28 जून को उसने अपनी बड़ी बहन को पूरे मामले की जानकारी दी. रीवा एसपी सुधीर अग्रवाल ने बताया कि मामला गंभीर है. इसे मैहर स्थानांतरित कर जांच तेज कर दी गई है और आरोपी की तलाश जारी है.

Related Articles

Back to top button