मध्यप्रदेश
Z आकार का ब्रिज, इसमें एक नहीं.. दो-दो 90 डिग्री के मोड़; क्यों चर्चा में है इंदौर का ये पुल?

मध्य प्रदेश के इंदौर में पीडब्ल्यूडी एक ब्रिज का निर्माण कर रहा है, लेकिन उद्घाटन से पहले ही यह चर्चा में आ गया है. कारण है इसका डिजाइन, जो कि जेड (Z) आकार में है. यूं तो इस ब्रिज को ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए बनाया जा रहा है, लेकिन अब इसे लेकर कई सवाल उठने लगे हैं.
इंदौर का ये ब्रिज पोलोग्राउंड इंडस्ट्रीयल एरिया से एमआर-4 को जोड़ता है. इस ब्रिज की टॉप हाईट पर 90 डिग्री के खतरनाक टर्न दे दिए गए हैं. जिससे सड़क हादसे हो सकते हैं. पहला 90 डिग्री का एंगल लक्ष्मीबाई नगर से भागीरथपुरा होते हुए पोलोग्राउंड की ओर बढ़ रही भुजा पर है. दूसरा 90 डिग्री का एंगल पोलो ग्राउंड से एमआर-4 की तरफ वाले हिस्से में बन रहा है.