ब्रेकिंग
कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक जलाया, काटा… लेकिन खत्म नहीं हुआ अस्तित्व; हजारों साल से ‘जिंदा’ है ये पेड़, मेंटेनेंस पर खर्च होंगे... जयपुरः माथा फोड़ देंगे ये ध्यान रखना, बाबा कहते हैं… थानेदार की सीट पर बैठकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद ... दिल्ली में ये क्या हो रहा है…स्कूल-कॉलेज को मिली धमकी पर अरविंद केजरीवाल ने BJP सरकार को घेरा हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का खतरा, 192 सड़कें ठप… मंडी जिले में सबसे ज्याद... कॉलेज कमेटी ने शिकायत की अनदेखी की, टीचर की गलत डिमांड से तंग आकर 20 साल की छात्रा ने खुद को जला मार... कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड का मामला, SC का योगी सरकार को नोटिस इस शिव मंदिर में मुस्लिम भक्तों की लगती है कतार, दिलचस्प है इसकी कहानी धर्म के नाम पर राजनीति..AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-जो पार्टियां जा... 20 सीक्रेट तहखाने, दुबई के मौलाना से ट्रेनिंग, किताबें छापकर फैलानी थी नफरत; छांगुर के शैतानी दिमाग ...
दिल्ली/NCR

दिल्ली: वसंत विहार में ऑडी कार ने 5 को कुचला, फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर चढ़ाई गाड़ी; नशे में धुत था ड्राइवर

दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान 40 वर्षीय उत्सव शेखर के रूप में हुई है, जो दिल्ली के द्वारका इलाके का रहने वाला है. हादसे के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी को वहीं से गिरफ्तार कर लिया गया. मेडिकल जांच में यह पुष्टि हो चुकी है कि हादसे के वक्त कार चला रहा युवक नशे में धुत था.

हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान लाधी (40), उनकी बेटी बिमला (8), पति साबामी उर्फ चिरमा (45), राम चंदर (45) और उनकी पत्नी नारायणी (35) के रूप में हुई है. सभी पीड़ित राजस्थान के रहने वाले हैं और फिलहाल दिल्ली में मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे थे. यह हादसा मंगलवार देर रात करीब 1:45 बजे शिवा कैंप के सामने हुआ.

कार ने पांच को रौंदा

हादसे के समय सभी पीड़ित फुटपाथ पर सो रहे थे, तभी एक सफेद रंग की ऑडी कार तेज़ गति से आई और एक के बाद एक पांचों को रौंदते हुए निकल गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की स्पीड तेज थी. एक चश्मदीद ने बताया कि हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी. कार चालक नशे में दिख रहा था. कुछ देर बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई थी.

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों ने बताया कि घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों की मदद से यह जानने की कोशिश कर रही है कि दुर्घटना के समय और कौन-कौन वहां मौजूद था और क्या घटना में किसी और की लापरवाही भी शामिल थी.

Related Articles

Back to top button