ब्रेकिंग
कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक जलाया, काटा… लेकिन खत्म नहीं हुआ अस्तित्व; हजारों साल से ‘जिंदा’ है ये पेड़, मेंटेनेंस पर खर्च होंगे... जयपुरः माथा फोड़ देंगे ये ध्यान रखना, बाबा कहते हैं… थानेदार की सीट पर बैठकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद ... दिल्ली में ये क्या हो रहा है…स्कूल-कॉलेज को मिली धमकी पर अरविंद केजरीवाल ने BJP सरकार को घेरा हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का खतरा, 192 सड़कें ठप… मंडी जिले में सबसे ज्याद... कॉलेज कमेटी ने शिकायत की अनदेखी की, टीचर की गलत डिमांड से तंग आकर 20 साल की छात्रा ने खुद को जला मार... कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड का मामला, SC का योगी सरकार को नोटिस इस शिव मंदिर में मुस्लिम भक्तों की लगती है कतार, दिलचस्प है इसकी कहानी धर्म के नाम पर राजनीति..AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-जो पार्टियां जा... 20 सीक्रेट तहखाने, दुबई के मौलाना से ट्रेनिंग, किताबें छापकर फैलानी थी नफरत; छांगुर के शैतानी दिमाग ...
उत्तरप्रदेश

अयोध्या के होटल में खूनी खेल! युवक ने पहले युवती को मारी गोली, फिर खुद की भी ले ली जान; पति-पत्नी बताकर रुके थे

उत्तर प्रदेश के अयोध्या के गौरी शंकर पैलेस होमस्टे में एक युवक और युवती की लाश मिली है. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच में जुटी गई. युवक और युवती प्रेमी जोड़ा बताए जा रहे हैं. मृतकों की पहचान देवरिया के रहने वाले आयुष कुमार और बाराबंकी के दरियाबाद विधान सभा की अरोमा के रूप में हुई है.

पुलिस के मुताबिक आयुष ने पहले अपनी प्रेमिका अरोमा के सिर पर गोली मारी. फिर खुद अपने सिर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी उस समय हुई. जब होमस्टे के कर्मचारियों ने चाय के लिए उन्हें शाम को नॉक किया गया. बहुत देर तक नॉक करने के बाद जब गेट नहीं खुला तो पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में गेट तोड़ा तो युवक और युवती की खून से लथपथ लाश मिली. पुलिस के मुताबिक कमरे में एक अवैध असला और दो कारतूस भी मिले हैं. दोनों के सिर में गोली लगी है और दोनों प्रेमी-प्रेमिका है.

वीडियोग्राफी के बीच खोला गया दरवाजा

एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि गौरी शंकर पैलेस में युवक युवती रुके थे. होटल ने जानकारी दी की अंदर से कमरा बंद है और खटखटाने के बावजूद दरवाजा नहीं खुल रहा है. ऐसे में पुलिस मौके पर पहुंची और वीडियोग्राफी के बीच दरवाजा खोला. दोनों पर गन शॉट इंजरी मिली है. एसपी सिटी के मुताबिक ऐसा लग रहा है कि दोनों ने खुद को गोली मारी है.

पति-पत्नी बता कर होटल में रुके थे दोनों

गौरीशंकर पैलेस के मालिक हेमंत जायसवाल ने बताया कि सुबह 10:00 बजे के आसपास लड़का और लड़की खुद को पति-पत्नी बता कर होटल में रुके थे. उन्होंने अपनी आईडी भी जमा की थी. 12:00 बजे तक यह लोग निकले और फिर रूम में जाने के बाद बाहर नहीं आए. शाम को जब मैं होटल पर आया तो मैंने अपने कर्मचारियों से कहा कि जाकर चाय पूछो. जब वहां जाकर लोगों ने दरवाजा खटखटाया तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. बहुत देर खटखटाना के बाद जब नहीं खुला तो पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची.

अयोध्या में हिंदू होमस्टे की भरमार है. जिस होमस्टे से शव मिले. वह एक भाजपा नेता का बताया जा रहा है. अब सवाल उठ रहे हैं कि गौरी शंकर गेस्ट हाउस में लड़के की आईडी लेकर ही रूम दे दिया गया और लड़की की आईडी भी नहीं ली गई. जबकि लड़के और लड़की दोनों की उम्र कम थी. इसके अलावा गोली चलने की आवाज किसी को भी कैसे नहीं आई.

Related Articles

Back to top button