ब्रेकिंग
सेना का पूर्वी लद्दाख के देपसांग और डेमचोक पहुंचना होगा आसान, जल्द शुरू होगा ये नया रूट ज्योति सुसाइड केस: छात्रा की मां ने शारदा यूनिवर्सिटी में HOD को मारा थप्पड़, पुलिस ने किया लाठीचार्... 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत… उत्तराखंड में बोले अमित शाह मुंबई की सड़कों से Ola-Uber और Rapido गायब, जानें क्यों अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए प्रदूषण से यमुना नदी का बद से बदतर हुआ हाल, बैक्टेरिया सेफ लिमिट से 4000 गुना ज्यादा तुरंत मांगिए माफी…FIP ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश की खबरों पर इन न्यूज एजेंसियों को भेजा नोटिस भाषा-पहचान के लिए लड़ रहे असम के लोग… ममता बोलीं- बीजेपी ने पार की सारी हदें झारखंड: इशारा कर रुकवाई कार, बदमाशों ने उड़ाए 50 लाख… रांची के दो बिल्डरों से लूट टॉर्चर से गई SHARDA की छात्रा की जान! कौन हैं दोनों प्रोफेसर्स जिनपर लगा आरोप? कॉलेज में खाना खाते ही जोर-जोर से आई हिचकियां, फिर नाक से बहने लगा खून…बाराबंकी में 11वीं की छात्रा ...
खेल

इंग्लैंड से लौट रहा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, निजी कारणों से खेलने से किया इनकार

टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इस समय इंग्लैंड में क्रिकेट खेल रहे हैं. इसमें से ही एक खिलाड़ी ने निजी कारणों से भारत लौटने का फैसला किया है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से खेलने वाला ये बल्लेबाज अब इंग्लैंड में होने वाली काउंटी चैंपियनशिप में खेलते हुए नजर नहीं आएगा. टीम इंडिया के इस बल्लेबाज ने यॉर्कशर के साथ 5 मैच की डील साइन की थी और वो 22 जुलाई को काउंटी चैंपियनशिप में डेब्यू भी करने वाले थे. हालांकि अब उन्होंने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है. CSK के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने नाम वापस लेने की वजह निजी कारणों को बताया है. उनके इस फैसले से यॉर्कशर को तगड़ा झटका लगा है.

ऋतुराज के न खेलने की क्या है वजह?

यॉर्कशर के हेड कोच एंथोनी मैकग्रा ने बताया कि ऋतुराज गायकवाड़ निजी कारणों से अब मैच नहीं खेलेंगे. हम उन्हें स्कारबोरो या बाकी सीजन के लिए टीम में नहीं रख पाएंगे. ये निराशाजनक बात है. मैं आपको इसके कारणों के बारे में कुछ नहीं बता सकता, लेकिन हमें उम्मीद है कि सब ठीक होगा. हमें अभी-अभी पता चला है.

उन्होंने आगे कहा कि चैंपियनशिप शुरू होने में अब बस दो या तीन दिन ही बचे हैं, इसलिए मुझे नहीं पता कि हम इस समय क्या कर सकते हैं? हम एक संभावित रिप्लेसमेंट की तलाश में लगे हैं, लेकिन हमारे पास समय कम है. मैं इस समय इससे ज्यादा कुछ नहीं बता सकता. ऋतुराज का प्रदर्शन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और यॉर्कशर के लिए भी उनसे दमदार प्रदर्शन की उम्मीद थी. हालांकि अब वो इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.

यॉर्कशर को लगा बड़ा झटका

ऋतुराज के टीम में ना रहने से यॉर्कशर को बड़ा झटका लगा है. इस समय टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है. ऋतुराज को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी. यही नहीं इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग में भी ऋतुराज ने सिर्फ 5 मैच खेले थे और चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. अब ये देखना अहम होगा कि यॉर्कशर ऋतुराज की जगह किस खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के रूप में अपनी टीम में शामिल करता है.

Related Articles

Back to top button