गाजा के लिए संकटमोचक बनेगा भारत! जानें कैसे खून से लाल हुई जमीन का करेगा इलाज

गाजा में शांति के लिए फिलिस्तीन भारत की ओर देख रहा है. उसके राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. भारत में फिलिस्तीन के राजदूत अब्दुल्ला एम अबू शावेश ने एक इंटरव्यू में इसकी जानकारी दी. उनके मुताबिक, फिलिस्तीनी राष्ट्रपति ने गाजा में बिगड़ती मानवीय स्थिति के बीच भारत का समर्थन मांगा है. शावेश ने कहा कि राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी को एक स्पष्ट व्यक्तिगत संदेश में कहा कि वे फिलिस्तीन के कर धन को मुक्त करने के लिए इजराइल पर राजनीतिक दबाव डालें और इजराइल के साथ अच्छे संबंधों का लाभ उठाएं, ताकि मानवीय सहायता गाजा में पहुंच सके.
राजदूत ने इंटरव्यू में भारत के महत्व के बारे में बात की और बताया कि कैसे वह ‘दक्षिण-दक्षिण सहयोग का चैंपियन है. उन्होंने बताया कि कैसे भारत फिलिस्तीन के मुद्दे का समर्थक रहा है. भारत रामल्लाह में एक प्रतिनिधि कार्यालय चलाता है, जो छात्रवृत्ति और प्रशिक्षण कार्यक्रम देता. इसने नियमित रूप से वित्तीय सहायता प्रदान की है, जिसमें फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए यूएनआरडब्ल्यूए भी शामिल है.