पत्नी को वश में करने के लिए तांत्रिक ने कहा- 12000 रुपये, बच्चे का खून और कलेजा ले आओ… चाचा ने दे दी 6 साल के भतीजे की बलि

राजस्थान के खैरथल तिजारा में एक चाचा ने अपने ही भाई के 6 साल के बेटे की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद उसने मासूम के शव को तूड़ी (भूसा) में छिपा दिया था. जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया. उसने बच्चे की हत्या बलि देने के लिए की. वह अपनी पत्नी को वश में करना चाहता था, जिसके लिए वह तांत्रिक के पास गया था, जहां तांत्रिक ने उससे किसी बच्चे का कलेजा और खून लाने के भोग लगाने के लिए लाने के लिए कहा.
आरोपी ने भोग लगाने के लिए अपने ही भतीजे की बलि दे दी. उसने बच्चे की हत्या की और शव को तूड़ी में छिपा दिया कि जैसे ही मौका मिलेगा वह बच्चे के शरीर से खून और कलेजा निकाल लेगा. लेकिन उसके नापाक इरादे पूरे हुए और पहले ही बच्चे का शव बरामद कर लिया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और चाचा को गिरफ्तार किया और पूछताछ के बाद तांत्रिक को भी पकड़ लिया.