गुजरात
कांग्रेस में सब शादी के घोड़े हैं… गुजरात में अरविंद केजरीवाल का राहुल गांधी पर तंज

गुजरात के मोडासा में किसानों और पशुपालकों की एक विशाल महापंचायत को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हालिया किसान विरोध प्रदर्शनों से निपटने के तरीके को लेकर भाजपा नीत राज्य सरकार की आलोचना की और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने मांग की कि पशुपालक आंदोलन में मृतक अशोक चौधरी को एक करोड़ डेयरी विभाग और एक करोड़ गुजरात सरकार मुआवजा दे.
सभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा था कि कुछ रेस के घोड़े होते हैं कुछ शादी के घोड़े, मै कहना चाहता हूं कांग्रेस में सब शादी के घोड़े हैं और AAP वाले सब लंबी रेस के घोड़े हैं.