ब्रेकिंग
‘IAS या फिर जज, कौन ज्यादा ताकतवर?’… विकास दिव्यकीर्ति ने बताया था, अब हो गया मानहानि का केस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिवसीय विदेश दौरे पर रवाना, ब्रिटेन में होगी कीर स्टार्मरसे मुलाकात गोरखपुर: PSC कैंप में लेडी टॉयलेट की लॉबी में कैमरा, ट्रेनी महिला सिपाहियों का हंगामा… धरने पर बैठीं तब से 10 महीने बीत गए लेकिन जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा नहीं मिला: कांग्रेस कर्नाटक के जंगलों में अब नहीं चर पाएंगे मवेशी, पर्यावरण मंत्री ने क्यों लगाया बैन? इंस्टा पर फ्रेंडशिप, फ्लैट में बनाए संबंध, अब शादी से मुकर गया दारोगा… लड़की से बोला- बस यहीं तक हमा... अल कायदा के मॉड्यूल ‘AQIS’ का भंडाफोड़, गुजरात ATS ने 4 आतंकियों को किया गिरफ्तार मंत्री विजय शाह के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका, कांग्रेस नेता ने की पद से हटाने की मांग कांग्रेस में सब शादी के घोड़े हैं… गुजरात में अरविंद केजरीवाल का राहुल गांधी पर तंज कालेधन का क्या हुआ? 2015 से अब तक सरकार ने क्या किया, संसद में उठा सवाल तो आया ये जवाब
गुजरात

कांग्रेस में सब शादी के घोड़े हैं… गुजरात में अरविंद केजरीवाल का राहुल गांधी पर तंज

गुजरात के मोडासा में किसानों और पशुपालकों की एक विशाल महापंचायत को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हालिया किसान विरोध प्रदर्शनों से निपटने के तरीके को लेकर भाजपा नीत राज्य सरकार की आलोचना की और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने मांग की कि पशुपालक आंदोलन में मृतक अशोक चौधरी को एक करोड़ डेयरी विभाग और एक करोड़ गुजरात सरकार मुआवजा दे.

सभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा था कि कुछ रेस के घोड़े होते हैं कुछ शादी के घोड़े, मै कहना चाहता हूं कांग्रेस में सब शादी के घोड़े हैं और AAP वाले सब लंबी रेस के घोड़े हैं.

उन्होंने कहा कि गुजरात में बीजेपी की सरकार नहीं है बल्कि कांग्रेस और बीजेपी की सरकार है. 1985 में कांग्रेस की सरकार बनी, कांग्रेस ने किसानों पर गोली चलाई और 10 किसान शहीद हुए. तब से अबतक कांग्रेस की सरकार नहीं बनी है.

आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं, इस दौरान, वह गुजरात में पार्टी की जड़ें मजबूत करने की कोशिश करेंगे.इसके अलावा, केजरीवाल आप विधायक चैतर वसावा की गिरफ्तारी के खिलाफ भी रैली करेंगे.

भाजपा सरकार पर केजरीवाल का हमला

केजरीवाल ने भाजपा नीत राज्य सरकार की आलोचना की. साबरकांठा और अरावली जिलों में डेयरी किसानों द्वारा 14 जुलाई को किए गए आंदोलन का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि जब पशुपालक अपने अधिकारों के लिए विरोध प्रदर्शन करने गए, तो उन पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे गए.

उन्होंने कहा किअगर किसान अपना बकाया मांग रहे हैं, तो क्या हमें उनसे बात करनी चाहिए या उन पर हमला करना चाहिए? यह अहंकार की पराकाष्ठा है. केजरीवाल ने प्रदर्शन के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मरने वाले किसान अशोक चौधरी के लिए 1 करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की.

भाजपा पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि यह अमीरों की सरकार है. यह अडानी की सरकार है—हर ठेका अडानी को जाता है. आम आदमी पार्टी गरीबों, किसानों और मजदूरों के साथ खड़ी है. हम आपके अधिकारों के लिए लड़ने के लिए यहां हैं.

उन्होंने कहा कि मोडासा, गुजरात सहकारी समितियों पर बीजेपी के लूट और भ्रष्टाचार का कब्जा है. उत्तरी गुजरात का खेड़ूत भाई पशुपालक का भी काम करता है और अगर आपको अपना हक मिल जाये तथा भ्रष्टाचार खत्म हो जाये तो आपकी गरीबी दूर हो जाये. आज डेयरियों पर भयंकर भ्रष्टाचार हो रहा है.

अशोक चौधरी की मौत के लिए मांगा मुआवजा

उन्होंने कहा कि हमारे खेड़ूत भाई अपने हक का नफा लेने के लिए इकट्ठा हुए थे. यह नफा उन्हें हर साल जून के महीने में मिल जाता था लेकिन इस साल खेड़ूत भाइयों को उनका हक नहीं दिया गया. यह लोग हमारे गरीब खेड़ूत भाइयों के हक का पैसा लूटकर बड़े-बड़े महल बनवा रहे हैं और अपने लिए बड़े-बड़े जहाज खरीद रहे हैं.

इससे पहले, 14 जुलाई को अरावली और साबरकांठा जिलों के हज़ारों पशुपालक हिम्मतनगर स्थित साबर डेयरी पर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे. इस दौरान पुलिस और पशुपालकों के बीच झड़प हुई, जिसमें कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव भी किया. हालात बिगड़ने पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे.

इस घटना में 77 नामजद और 100 से ज़्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई और 47 पशुपालकों को हिरासत में लिया गया, उसी दिन, एक पशुपालक अशोक चौधरी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी.

Related Articles

Back to top button