बिहार से आजतक नहीं बना कोई उपराष्ट्रपति, जानिए इस कुर्सी पर किस राज्य का कितना दबदबा रहा

जगदीप धनखड़ की ओर से स्वास्थ्य कारणों के हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद देश की सियासत गरमा गई है. अब यह चर्चा हर ओर है कि देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा. सत्ता और विपक्ष की ओर से उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार को लेकर अभी कुछ भी खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि कुछ नाम सियासी गलियारों में तैर जरूर रहे हैं. अभी एक नाम तेजी से चर्चा में आ गया है और वो है केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर का नाम. रामनाथ का नाता बिहार से है और वो कर्पूरी ठाकुर के बेटे हैं.
सियासत के लिहाज से बिहार की देशभर में अपनी विशिष्ट पहचान रही है. इस राज्य को राजनीतिक रूप से बेहद सक्रिय राज्य माना जाता है. बिहार के खाते में ही देश को पहला राष्ट्रपति (राजेंद्र प्रसाद) देने का भी रिकॉर्ड है. लेकिन जहां तक उपराष्ट्रपति देने की बात है कि अब तक बिहार से एक भी शख्स उपराष्ट्रपति की कुर्सी तक नहीं पहुंच सका है. रामनाथ ठाकुर समेत बिहार से आने वाले कुछ नेताओं के नाम भी चर्चा में हैं. अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा ये तो भविष्य में पता चलेगा, लेकिन हम यहां इस बात पर चर्चा करने जा रहे हैं कि अब तक उपराष्ट्रपति की कुर्सी पर किन-किन राज्यों के लोग बैठने में कामयाब रहे. सबसे अधिक उपराष्ट्रपति किस राज्य ने दिए.