लुधियाना में गैस चूल्हे ठीक करने की आड़ में चल रहा था ये धंधा! हुई सख्त कार्रवाई

लुधियाना : थाना दरेसी की पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सुंदर नगर इलाके में घरेलू गैस की कालाबाजारी करने वाले दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को काबू कर लिया है।
थाना दरेसी के ए.एस.आई. संतोख सिंह के मुताबिक बुधवार की देर रात को वह पुलिस पार्टी के साथ सुंदर नगर इलाके में गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर ने उनके जानकारी दी कि गली नंबर 2 में गैस चूल्हे ठीक करने की आड़ में दुकानदारी कर रहे जोगिंदर सिंह द्वारा घरेलू गैस की कालाबाजारी करने का गैर कानूनी धंधा चलाया जा रहा है। जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस द्वारा मौके पर छापेमारी की गई तो इस दौरान आरोपी के खिलाफ बी.एन.एस की धारा 125, 287 के तहत मामला दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मौके पर 3 बड़े घरेलू गैस सिलेंडर, 3 देसी गैस सिलेंडर, इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा, 1 रेगुलेटर, 1 गैस भरने वाली मशीन और 2 गैस पाइप बरामद की गई है।