ब्रेकिंग
एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मस्कट से मुंबई आ रहा था विमान पाइप-नल पहनकर बिहार विधानसभा पहुंचे RJD विधायक, क्यों किया ऐसा विरोध-प्रदर्शन? कारगिल विजय दिवस के 26 साल… वीरगाथा से ऑपरेशन सिंदूर तक भारत का नया शौर्यपथ ऑपरेशन सिंदूर पर सोमवार को लोकसभा में राजनाथ करेंगे चर्चा की शुरुआत, 16 घंटे होगी बहस हजारों मील दूर के मुद्दों की जगह अपने देश पर ध्यान दें… गाजा नरसंहार मामले पर CPI-M को बॉम्बे हाईकोर... गजब! 90000 में खरीद कर लाया दुल्हन, 2 रही दूल्हे के साथ; तीसरे दिन जेवर-कैश लेकर फरार Bihar SIR: अब तक 99.86% वोटर किए गए कवर, 7.23 करोड़ मतदाताओं ने एसआईआर में जताया भरोसा: चुनाव आयोग लालू के परिवार में ‘गृहयुद्ध’ का आगाज! तेज प्रताप ने RJD और परिवार के लोगों को X पर किया अनफॉलो नेताओं की नमाज से राजनीति के केंद्र तक..दिल्ली की संसद वाली मस्जिद का इतिहास झालावाड़ स्कूल हादसा: 7 बच्चों की मौत के बाद एक्शन, 5 टीचर सस्पेंड; 34 बच्चे हैं घायल
पंजाब

पंजाब में कच्चे घरों में रहने वालों के लिए बड़ी खबर, 31 जुलाई से पहले-पहले करें ये काम

तरनतारन: डिप्टी कमिश्नर तरनतारन राहुल ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे घरों में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों को योजना के अंतर्गत रजिस्टर करने के लिए सर्वेक्षण की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। पहले इस सर्वेक्षण की अंतिम तिथि 15 मई 2025 निर्धारित की गई थी, जबकि अब भारत सरकार ने इस तिथि को बढ़ाकर आवास पोर्टल 2.0 को 31 जुलाई 2025 तक खुला रखने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई के बाद यह पोर्टल बंद कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ हर गांव के जरूरतमंद परिवारों तक पहुचे, इसलिए सरकार ने प्रत्येक गांव के सर्वेक्षण के लिए एक व्यक्ति को पहले ही सर्वेक्षक नियुक्त कर दिया है, सर्वेक्षण उसी सर्वेक्षक द्वारा किया जाएगा। यह मोबाइल एप्लीकेशन दो तरीकों से काम करता है, असिस्टेड सर्वे और सेल्फ सर्वे। योजना के तहत पंजीकरण का एकमात्र माध्यम यही सर्वेक्षण है, जिसकी अंतिम तिथि अब 31 जुलाई 2025 है।

डिप्टी कमिश्नर ने सभी पंचायतों के सरपंचों से अपील की है कि वे अपने गांवों में तैनात सर्वेक्षकों का पूरा सहयोग करें और अगर कोई लाभार्थी परिवार छूट गया है, तो उसका भी जल्द से जल्द पंजीकरण करवाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा परिवारों को इस योजना का लाभ मिल सके। इस संबंध में अधिक जानकारी योजना की वेबसाइट https://pmayg.nic.in पर उपलब्ध है। इसके अलावा, अधिक जानकारी के लिए अपने ब्लॉक कार्यालय से भी संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button