ब्रेकिंग
एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मस्कट से मुंबई आ रहा था विमान पाइप-नल पहनकर बिहार विधानसभा पहुंचे RJD विधायक, क्यों किया ऐसा विरोध-प्रदर्शन? कारगिल विजय दिवस के 26 साल… वीरगाथा से ऑपरेशन सिंदूर तक भारत का नया शौर्यपथ ऑपरेशन सिंदूर पर सोमवार को लोकसभा में राजनाथ करेंगे चर्चा की शुरुआत, 16 घंटे होगी बहस हजारों मील दूर के मुद्दों की जगह अपने देश पर ध्यान दें… गाजा नरसंहार मामले पर CPI-M को बॉम्बे हाईकोर... गजब! 90000 में खरीद कर लाया दुल्हन, 2 रही दूल्हे के साथ; तीसरे दिन जेवर-कैश लेकर फरार Bihar SIR: अब तक 99.86% वोटर किए गए कवर, 7.23 करोड़ मतदाताओं ने एसआईआर में जताया भरोसा: चुनाव आयोग लालू के परिवार में ‘गृहयुद्ध’ का आगाज! तेज प्रताप ने RJD और परिवार के लोगों को X पर किया अनफॉलो नेताओं की नमाज से राजनीति के केंद्र तक..दिल्ली की संसद वाली मस्जिद का इतिहास झालावाड़ स्कूल हादसा: 7 बच्चों की मौत के बाद एक्शन, 5 टीचर सस्पेंड; 34 बच्चे हैं घायल
पंजाब

‘इस्तीफा दे दो…’ पंजाब के सरकारी कर्मचारियों को सख्त Warning

खन्ना : पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों को सख्त चेतावनी दी है। खन्ना के सरकारी अस्पताल में नवजात बच्ची की मौत के मामले में गायनिकोलॉजिस्ट डॉ. कविता शर्मा को सस्पेंड करने के बाद डॉ. बलबीर सिंह ने राज्य के बाकी कर्मचारियों को भी सख्त लहजे में चेताया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर सरकारी नौकरी करनी है तो ईमानदारी से करनी होगी। उन्होंने सरकारी डॉक्टरों से कहा कि अगर उन्हें प्राइवेट प्रैक्टिस करनी है तो वे अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दें।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल जी की सोच के अनुसार किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वह भ्रष्टाचार आर्थिक हो या नैतिक। उन्होंने डॉक्टरों को लगन और लोगों के प्रति सहानुभूति के साथ काम करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि हमारे पास अधिकतर डॉक्टर ऐसे हैं जिन्होंने कोविड के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सेवा की। सभी बहुत ही मेहनत और ईमानदारी से काम कर रहे हैं। लेकिन 1-2 प्रतिशत डॉक्टर ऐसे भी हैं जो अपनी ड्यूटी में गंभीर लापरवाही बरत रहे हैं, जिसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बता दें कि खन्ना के सिविल अस्पताल में एक गर्भवती महिला को समय पर इलाज न मिलने के कारण एक नवजात बच्ची की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि डॉ. कविता ड्यूटी पर होने के बावजूद बिना सूचना दिए अस्पताल से चली गई थीं। इमरजेंसी में SMO ने खुद फोन कर उन्हें अस्पताल आने को कहा, लेकिन वह नहीं आईं। इस कारण नवजात बच्ची की मौत हो गई। SMO ने खुद ऑपरेशन करके मां की जान बचाई। इस मामले में कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने सिविल अस्पताल खन्ना पहुंचकर डॉ. कविता शर्मा को सस्पेंड कर दिया और उनके लाइसेंस को रद्द करने तथा केस दर्ज करवाने की बात भी कही है।

Related Articles

Back to top button