ब्रेकिंग
एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मस्कट से मुंबई आ रहा था विमान पाइप-नल पहनकर बिहार विधानसभा पहुंचे RJD विधायक, क्यों किया ऐसा विरोध-प्रदर्शन? कारगिल विजय दिवस के 26 साल… वीरगाथा से ऑपरेशन सिंदूर तक भारत का नया शौर्यपथ ऑपरेशन सिंदूर पर सोमवार को लोकसभा में राजनाथ करेंगे चर्चा की शुरुआत, 16 घंटे होगी बहस हजारों मील दूर के मुद्दों की जगह अपने देश पर ध्यान दें… गाजा नरसंहार मामले पर CPI-M को बॉम्बे हाईकोर... गजब! 90000 में खरीद कर लाया दुल्हन, 2 रही दूल्हे के साथ; तीसरे दिन जेवर-कैश लेकर फरार Bihar SIR: अब तक 99.86% वोटर किए गए कवर, 7.23 करोड़ मतदाताओं ने एसआईआर में जताया भरोसा: चुनाव आयोग लालू के परिवार में ‘गृहयुद्ध’ का आगाज! तेज प्रताप ने RJD और परिवार के लोगों को X पर किया अनफॉलो नेताओं की नमाज से राजनीति के केंद्र तक..दिल्ली की संसद वाली मस्जिद का इतिहास झालावाड़ स्कूल हादसा: 7 बच्चों की मौत के बाद एक्शन, 5 टीचर सस्पेंड; 34 बच्चे हैं घायल
पंजाब

22 जुलाई रात 3 बजे अविवाहित युवक के साथ कांड, कपड़े उतार खींची Photos और फिर…

होशियारपुर: थाना सदर पुलिस ने नामोशी के चलते जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने के आरोप में 4 के खिलाफ मामला दर्ज कर 2 को गिरफ्तार किया है। पुलिस को लिखाई शिकायत में मनप्रीत कौर पत्नी कीमती लाल निवासी बजवाड़ा कलां थाना सदर ने बताया कि उसका लड़का मनीष कुमार जो अभी अविवाहित था तथा घर में खाली ही रहता था। 22 जुलाई को करीब 3 बजे वरुण पुत्र सतपाल निवासी बजवाड़ा कलां उनके घर आया तथा मनीष कुमार संबंधी पूछा और उसको अपने साथ लेकर चला गया।

करीब 1 घंटे बाद उसका लड़का घर वापस आया तथा उसने बताया कि मम्मी अब कोई शोर नहीं है तथा सुबह 10 बजे पंचायत होगी। फिर करीब 8 बजे सायं वरुण अपने साथ नवजोत सिंह पुत्र परमजीत सिंह, टिंडी तथा तब्बू निवासी बजवाड़ा कलां उसके घर आए तथा मनीष कुमार को यह कहकर अपने साथ ले गए कि किसी काम जाना है। मनीष कुमार रात 12 बजे वापस घर आया उसने बताया कि उन चारों ने उस पर चोरी का सामान रखने का आरोप लगाकर उसकी काफी मारपीट की तथा उसके कपड़े उतार कर उसको बेइज्जत किया है। उसकी फोटो भी खींची है। तो उसने अपने लड़के मनीष कुमार को कहा कि वह सो जाए सुबह सरपंच के साथ वह इस संबंध में बात करेंगे। सभी अपने-अपने कमरे में सो गए।

सुबह 5 बजे मनीष कुमार ने उसे आवाज लगाई और कहा कि वह वरुण, नवजोत सिंह पुत्र परमजीत सिंह, टिंडी तथा तब्बू ने उसके साथ मारपीट की और उसे नंगा करके बेइज्जत किया। उसने नामोशी में जहर खा ली है। उसने तुरंत अपने पड़ोसी जसविंदर सिंह पुत्र बरकत सिंह निवासी बजवाड़ा कलां को साथ लेकर सवारी का प्रबंध करके अपने लड़के को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मनीष का इलाज शुरू किया, परंतु इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने वरुण पुत्र सतपाल, नवजोत सिंह पुत्र परमजीत, सौरव पुत्र राम लुभाया तथा तब्बू सभी निवासी बजवाड़ा कला के खिलाफ मामला दर्ज कर वरुण और सौरव को गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button