ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
धार्मिक

बोलने से डर नहीं… दिलजीत के बाद पाकिस्तानी कलाकारों संग काम करेगा ये सिंगर, तैयार है तगड़ा प्लान

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अब साउथ के साथ ही पंजाबी सिनेमा की फिल्मों को भी काफी सपोर्ट मिल रहा है और पंजाबी कलाकारों की पॉपुलैरिटी भी खूब बढ़ रही है. पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की दुनिया दीवानी है. भारत के साथ ही उन्हें पाकिस्तान में भी भरपूर प्यार मिल रहा है. मगर पाकिस्तानी कलाकारों संग कोलाबोरेशन की वजह से ही उन्हें काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा है. कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से दोनों देशों के रिश्तों में दरार आ गई है. एक बार फिर से पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर दिया गया है. ऐसे में अब एक और पंजाबी सिंगर ने अपने अपकमिंग प्लान्स बता दिए हैं जिसके हिसाब से वो कई पाकिस्तानी कलाकारों संग काम करने की तैयारी में हैं. अब उनका वीडियो वायरल भी हो रहा है और उनके वीडियो पर फैंस के रिएक्शन भी आ रहे हैं.

हाल ही में एक मीडिया इंटरैक्शन के दौरान सिंगर जसबीर जस्सी ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स और कोलाबोरेशन्स के बारे में बातें की. इस दौरान सिंगर से पूछा गया कि क्या वे भी पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम कर रहे हैं या क्या पाकिस्तानी कलाकारों के साथ उनके भी प्रोजेक्ट्स आने जा रहे हैं. इसका जवाब देते हुए जसबीर जस्सी ने कहा- मेरे तो बहुत सारे गाने आने वाले हैं. मेरा तो एक गाना गुलाम अली खान साहब के बेटे के साथ आने वाला है. इसके अलावा मैं तो बहुत गाने करता रहता हूं. मैं एक गाना कर रहा हूं इस समय एस एम सादिक के साथ. वहीं मेरा एक गाना और है जिसमें जो एक्ट्रेस है वो भी पाकिस्तानी ही है. मुझे लगता है कि आर्ट को अलग रखना चाहिए. स्पोर्ट्स को भी अलग रखना चाहिए. क्रिकेट और हॉकी तो हो रहा है. लेकिन आर्ट में क्या होता है कि लोगों को जल्दि टारगेट कर लिया जाता है

क्या जसबीर जस्सी को लग रहा है डर?

इस दौरान जसबीर जस्सी से पूछा गया कि क्या इस माहौल में उन्हें डर भी लग रहा है. तो इसपर जसबीर जस्सी ने कहा- सच बोलने में मुझे कभी डर नहीं लगता है. ना मुझे करियर का डर लगता है ना तो मुझे शोज का डर लगता है. मुझे पता है कि बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो मेरे साथ हैं. बहुत सारे लोग तो हमें इस बात के लिए भी काफी अप्रिसिएट कर रहे हैं कि सच बोलने वाले भी बंदे हैं. कुछ सिंगर ऐसे हैं जो सच बोलने के बजाय इस बात का ध्यान देते हैं कि दूसरे खुश हो जाएं. लेकिन ऐसा नहीं होता है.

Related Articles

Back to top button