लाइफ स्टाइल
डेटिंग ऐप पर कैसी पार्टनर चाहते हैं पुरुष? नई स्टडी में हुआ खुलासा

जब बात शादी की आती है, तो कहते हैं कि लड़कियां बहुत चूजी होती है. वह पैसे वाले, हैंडसम और सफल लड़का चाहती हैं. लेकिन क्या वाकई ऐसा है. क्योंकि हर कोई अपनी तरह या अपने से ज्यादा का पार्टनर एक्सेप्ट करता है वो फिर चाहे महिला हो या फिर पुरुष दोनों की एक्सपेक्टेशन पार्टनर के लिए बहुत ज्यादा होती हैं. लेकिन सिर्फ महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी अपने से ज्यादा डिजायरेबल महिला चाहते हैं.
हाल ही में एक स्टडी के हवाले से बताया गया है कि पुरुष भी अपने सी कहीं ज्यादा डिजायरेबल महिला चाहते हैं. जबकि महिलाएं लगभग अपने स्टेटस का ही लड़के की तलाश में होती हैं. स्टडी के मुताबिक लड़के डेटिंग ऐप पर कैसी लड़की चाहते हैं आइए जानते हैं इसके बारे में