उत्तरप्रदेश
ज्वेलर ने बंदर को मार दी गोली… मौत के बाद बंदरों ने मनाया मातम! वन विभाग की टीम को भी खदेड़ा

यूपी के हमीरपुर जिला मुख्यालय में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब एक आदमी ने अपनी दुकान के बाहर पेड़ पर बैठे बंदर को शॉर्ट गन से गोली मार दी और वो बंदर मर गया. इसके बाद दर्जनों बंदर वहां जमा हो गये और हड़कंप मचा दिया. कुछ बंदर मरे हुए बंदर के पास बैठ गए. यही नहीं बंदरों ने बंदर के शव को उठाने पहुंची वन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया.
बड़ी मशक्कत के बाद टीम ने बंदरों को काबू करते हुए मृत बंदर के शव को कब्जे में लिया. मामला हमीरपुर जिला मुख्यालय के सुभाष बाजार का है. यहां पीपल ज्वेलर्स की दुकान के बगल में पीपल का पेड़ है. एक बंदर दुकान के बोर्ड को हिला कर इसी पेड़ पर चढ़ गया. यह देखकर दुकान मालिक अभिषेक गुप्ता ने अपनी शॉर्ट गन से बंदर पर फायर कर दिया. इससे बंदर नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई.