ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
उत्तरप्रदेश

ज्वेलर ने बंदर को मार दी गोली… मौत के बाद बंदरों ने मनाया मातम! वन विभाग की टीम को भी खदेड़ा

यूपी के हमीरपुर जिला मुख्यालय में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब एक आदमी ने अपनी दुकान के बाहर पेड़ पर बैठे बंदर को शॉर्ट गन से गोली मार दी और वो बंदर मर गया. इसके बाद दर्जनों बंदर वहां जमा हो गये और हड़कंप मचा दिया. कुछ बंदर मरे हुए बंदर के पास बैठ गए. यही नहीं बंदरों ने बंदर के शव को उठाने पहुंची वन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया.

बड़ी मशक्कत के बाद टीम ने बंदरों को काबू करते हुए मृत बंदर के शव को कब्जे में लिया. मामला हमीरपुर जिला मुख्यालय के सुभाष बाजार का है. यहां पीपल ज्वेलर्स की दुकान के बगल में पीपल का पेड़ है. एक बंदर दुकान के बोर्ड को हिला कर इसी पेड़ पर चढ़ गया. यह देखकर दुकान मालिक अभिषेक गुप्ता ने अपनी शॉर्ट गन से बंदर पर फायर कर दिया. इससे बंदर नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई.

बंदरों के हंगामा देख लोग भाग निकले

बंदर की मौत के बाद वहां कुछ ही मिनटों में कई बंदर जमा हो गए और मातमी आवाजें निकालने लगे. कुछ बंदर मरे बंदर के पास आकर बैठ गए. इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई. बंदरों का हंगामा देखकर सब लोग भाग निकले. बंदर की मौत के बाद लोगों ने उसके ऊपर कपड़ा डाल दिया, लेकिन इसके बाद भी वहां कई बंदर जमा हो गये. कुछ बंदर पेड़ पर बैठकर लोगों को डरा रहे थे.

वहीं कुछ बंदर शव के पास बैठ का मातमी आवाजें निकाल रहे थे. वो मरे बंदर का कपड़ा हटाकर उसे बार बार देख रहे थे. बंदरों की मातमी आवाजों का शोर हर इंसान को झकजोर रहा था. इसी दौरान कुछ बंदरों ने आरोपी पर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन उसने अपने आपको दुकान में बंदकर बंदरों से बचा लिया.

आक्रोशित बंदरों ने वन विभाग की टीम को खदेड़ा

बंदर की मौत के बाद उसके साथी बंदरों के उपद्रव की खबर जब वह विभाग की टीम को मिली तो वो मौके पर पहुंची. उसने बंदर के शव को उठाने की कोशिश की, लेकीन अन्य आक्रोशित बंदरों ने टीम को खदेड़ लिया. कई घंटों की मशक्कत के बाद टीम ने बंदरों पर काबू पाकर शव को कब्जे में लिया.

हमीरपुर वन रेंजर एसडी पाण्डेय की माने तो मृत बंदर के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button