ब्रेकिंग
दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से हुई अगस्त की शुरुआत, दिन भर मौसम करेगा निराश, UP-बिहार और राजस्थान से ... ‘ब्रेकअप नहीं हुआ मेरा, अब तो तेरे ही सामने…’, भतीजे संग भागी चाची का पति को जवाब, दिया ये चैलेंज बरेली में जमीन खरीदना हुआ महंगा, सर्किल रेट में 20% की बढ़ोतरी, जानें किस इलाके की जमीन सबसे महंगी सन ऑफ सरदार 2 को पहले पार्ट का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कितना कमाना पड़ेगा? ओवल टेस्ट के पहले ही दिन मैच से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, अब नहीं खेलेगा मैच! तुर्की की रणनीति में बड़ा बदलाव, नहीं चाहता फिलिस्तीन पर हुकूमत करे हमास सोने की कीमतों में आई गिरावट, 10 ग्राम खरीदने के लिए देने होंगे इतने रुपये Google Play Store के सीक्रेट फीचर्स, नुकसान से बचाने में ऐसे करता है मदद अगस्त में पर्व, त्योहारों की रहेगी धूम…नोट कर लें सबकी डेट और शुभ मुहूर्त, कहीं कोई पर्व छूट ना जाएं... बेजान और ऑयली स्किन को चमकदार बनाने के लिए ट्राई करें ये 5 घरेलू फेस मास्क
पंजाब

शहीदी शताब्दी के मौके एडवोकेट धामी ने केंद्र सरकार से की ये मांग

अमृतसर: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की आंतरिक कमेटी ने एक प्रस्ताव पास कर भारत सरकार की तरफ से श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350 साला शहीदी शताब्दी मौके बंदी सिखों की रिहाई की मांग की है। इसके साथ ही श्री गुरु ग्रंथ साहिब वर्ल्ड विश्वविद्यालय में ‘श्री गुरु तेग बहादुर साहिब चेयर’ स्थापित करने को मंजूरी देने के साथ-साथ कई अन्य अहम फैसले भी लिए गए।

एस.जी.पी.सी. अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के 2019 में मनाए गए 550वें प्रकाशोत्सव मौके भारत सरकार ने कुछ सिंहों की रिहाई व भाई बलवंत सिंह राजोआना की सजा तबदीली का नोटिफिकेशन किया था, जिसे आज तक लागू नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि अब श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 350 साला शहीदी शताब्दी एक एतिहासिक मौका है, जिस पर भारत सरकार को अपने द्वारा लिए गए फैसले को तुरंत लागू करना चाहिए। यह मानवधिकार की रखवाली के लिए शहादत देने वाले गुरु साहिब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

शिरोमणि कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि गुरु साहिबान के संदेशों, उपदेशों व प्रेरणा की मार्गदर्शन में शिरोमणि कमेटी हमेशा मानव हितकारी कार्यों के लिए प्रयासरत रही है और इसी दिशा में गुरु नानक अस्पताल में मरीजों और जरूरतमंदों के लिए लंगर सेवा का प्रबंध करने का फैसला लिया गया है। यह सेवा श्री गुरु रामदास जी लंगर से प्रतिदिन सुबह और शाम को भेजी जाएगी।

उन्होंने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350 साला शहीदी शताब्दी को समर्पित श्री गुरु ग्रंथ साहिब वर्ल्ड विश्वविद्यालय श्री फतेहगढ़ साहिब में ‘श्री गुरु तेग बहादुर साहिब चेयर’ स्थापित करने को भी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई है और विश्वविद्यालय द्वारा प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसे शीघ्र ही कार्यशील कर दिया जाएगा। इसमें नौवें पातशाह के जीवन, यात्राओं और शहादत बारे मौलिक एवं खोज कार्य करने के साथ-साथ गुरु साहिब की पावन गुरबाणी बारे दार्शनिक अध्ययन का काम किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि शिरोमणि कमेटी द्वारा निश्चय प्रशासनिक सेवाएं अकादमी और निश्चय ज्यूडीशियल अकादमी की तर्ज पर अब शिरोमणि कमेटी के प्रबंधन के अधीन चल रहे डायरैक्टरेट ऑफ एजुकेशन द्वारा विद्याक अदारों के विद्यार्थियों को नैशनल डिफैंस अकादमी की परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी। चयनित विद्यार्थियों को ग्रेजुऐशन की मुफ्त पढ़ाई व मासिक वजीफा दिया जाएगा।

राजस्थान में गत दिवस गुरसिख लड़की को पेपर देने से रोकने के मामले पर बात करते हुए एडवोकेट धामी ने कहा कि सिख भी इसी देश के निवासी हैं और सिखों ने इस देश की तरक्की और सुरक्षा के लिए बहुत बड़ी कुर्बानियां दी हैं। जब देश का संविधान सिखों को पांच ककार रखने की इजाज़त देता है तो कुछ लोगों द्वारा की ऐसी हरकतें सिख के मन को ठेस पहुंचाती हैं। ऐसा ही एक मामला पहले भी सामने आया था, जिसके लिए शिरोमणि कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच की थी। उन्होंने कहा कि इस मामले में भी संस्था की ओर से उचित कदम उठाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button