ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
उत्तरप्रदेश

IAS रिंकू सिंह राही ने क्यों लगाई उठक-बैठक? खुद बताई वजह, बोले- वकीलों से मैं…

यूपी के शाहजहांपुर में ट्रेनी IAS रिंकू सिंह राही का उठक-बैठक लगाने का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. वहीं, SDM पुवायां ट्रेनी IAS रिंकू सिंह ने भी अब वायरल वीडियो के संबंध में अपना बयान दिया.

कहा कि वह चार्ज लेने के बाद मंगलवार को जब निरीक्षण के लिए निकले तो तहसील प्रांगण में बने शौचालय के बाहर एक मुंशी लघुशंका कर रहा था. उसे मना किया गया तो उसने शौचालय में लघुशंका करने से साफ मना कर दिया, जिस पर मुंशी को आगाह करते हुए दोबारा ऐसी हरकत ना करने की चेतावनी देते हुए उठक बैठक लगवाई गई थी.

इसके बाद वकीलों ने हंगामा किया और वह धरने पर बैठे गए. फिर वकीलों के बीच पहुंचकर IAS रिंकू सिंह राही ने माफी मांगते हुए कान पकड़े और उठक-बैठक लगाई. मथुरा से ट्रांसफर होकर आए IAS रिंकू सिंह राही ने कहा- देखिए… मुझे एक व्यक्ति टॉयलेट के बाहर पेशाब करता दिखा. इसी दौरान हमने उससे कहा तुम यहां क्यों गंदगी कर रहे हो, तुम्हें टॉयलेट में जाना चाहिए. लेकिन वह नहीं माना. इस वजह से हमने उससे उठक बैठक लगवाई. अगर कोई गलती करता है तो उसको दंड मिलना चाहिए ताकि वह दोबारा से ऐसी गलती ना करे. इस बात को समझने के लिए मैंने स्वयं भी उठक बैठक लगाई.’

वकील वीरेंद्र कुमार यादव ने कहा- एसडीएम साहब निरीक्षण कर रहे थे, उसे दौरान हमारा एक मुंशी टॉयलेट कर रहा था तो उन्होंने उसको मना किया और उठक बैठक लगवा दी. इसके बाद हम लोगों ने कहा कि आप हमारे भाई मुंशी को क्यों उठक बैठक लगवाई तो उन्होंने कहा कि अगर आप हमें अधिकारी मानते हो तो हम खुद ही उठक-बैठक लगा दे रहे हैं.

वकीलों ने किया धरना खत्म

फिलहाल आईएएस अफसर का यह वीडियो प्रशासनिक और पुलिस अफसर के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, वकीलों ने भी आईएएस अफसर रिंकू सिंह राही के माफी मांगने के बाद धरना खत्म कर दिया. बाद में आईएएस रिंकू सिंह रही ने कहा कि उन्होंने वकीलों से बेहतर तालमेल बनाने के लिए ऐसा किया है.

गलतियों में होगा सुधार

इसके साथ SDM ट्रेनी IAS रिंकू सिंह राही ने कहा कि आज तहसील क्षेत्र का भ्रमण किया है साफ सफाई व्यवस्था के अलावा जो भी कमियां हैं उन्हें दुरुस्त किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि काफी कुछ कमियां है और जिनकी जो गलतियां होंगी उन में सुधार किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button