अलकायदा टेरर मॉड्यूल: गुजरात ATS को बड़ी कामयाबी, अब तक 5 आतंकी अरेस्ट, बेंगलुरु से समा परवीन को भी पकड़ा

अलकायदा टेरर मोड्यूल केस में गुजरात ATS को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. गुजरात की एंटी टेरेरिस्ट सेल ने झरखंड मूल की एक महिला को बेंगलुरू से अरेस्ट किया है. इस महिला पर संदिग्ध आतंकियों को सोशल मीडिया पर फॉलो करने और रेडिकलाइज्ड पोस्ट डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इसके पास मिले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से उसके पाकिस्तान से संपर्क में होने की जानकारी मिली है. आरोपी की पहचान 30 वर्षीय समा परवीन के रूप में हुई है. इससे पहले इस मामले में 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था. जिसमें से दो गुजरात, एक नोएडा और एक अन्य को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था.
इस गिरफ्तारी पर गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा, “गुजरात एटीएस ने पहले 4 AQIS (भारतीय उपमहाद्वीप में अल-कायदा) आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था. कल एक और महिला को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया. यह महिला बहुत कट्टरपंथी है और इंटरनेट के ज़रिए एक आतंकी नेटवर्क चला रही थी. उसके पास से मिले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से पाकिस्तान से जुड़े कई अहम सबूत मिले हैं.