पहले नौकरी दी, फिर करने लगा शारीरिक शोषण… महिला ने स्पा सेंटर के मालिक पर लगाए आरोप

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक महिला ने रॉयल क्राउन स्पा सेंटर के संचालक और कथित बीजेपी नेता अधिवक्ता आशुतोष पांडे पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. महिला का आरोप है कि नौकरी देने के नाम पर उसके साथ कई बार दैहिक शोषण किया गया और उसे जबरन जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलने की कोशिश की गई. जब इसका विरोध किया गया तो धमकी देते हुए नौकरी से निकाल दिया गया. पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सुनवाई के दौरान शिकायत में अपने साथ बीती घटना के वीडियो और कॉल रिकॉर्डिंग सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई है.
नरसिंहपुर जिले की करेली निवासी पीड़िता ने बताया कि करीब एक साल पहले पति के निधन के बाद वह दो बच्चों के साथ जीवन-यापन करने के लिए जबलपुर आई थी और नौकरी की तलाश कर रही थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात विजय नगर क्षेत्र के एकता चौक स्थित रॉयल क्राउन स्पा सेंटर के संचालक आशुतोष पांडे से हुई. आशुतोष ने बताया कि वह बीजेपी के बड़े पद पर है और वकील भी है. आशुतोष ने उसे 8 हजार रुपये मासिक वेतन पर मैनेजर की नौकरी दे दी. महिला का आरोप है कि नौकरी देने के कुछ दिनों बाद ही आशुतोष ने उसे एक केबिन में बुलाकर पहले मसाज करने को कहा और फिर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए.