Ludhiana की सड़कों पर मंडराया खतरा, ट्रैफिक पर लगी रोक!

लुधियाना: लुधियाना वासियों को आए दिन कोई न कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है। शहर की सड़कों की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। हाल ही में भारी बारिश के कारण एक के बाद एक सड़कें धंसने की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हो रही है। 2 दिन पहले पक्खोवाल मेन रोड पर गहरा गड्ढा पड़ने के बाद अब मॉडल टाउन लायलपुर स्वीट्स चौक में सड़क धंसने का मामला सामने आया है।
सबसे बड़ी बात ये है कि इस रोड पर 2 अस्पताल पड़ते हैं दीप अस्पताल व सुमन अस्पताल। सड़क के बीचो-बीच धंसने से गहरा गड्ढा पड़ गया। इस कारण ट्रैफिक पूरी तरह रोक दिया गया है। मौके पर पहुंची नगर निगम की टीम ने खुदाई शुरू की तो पाया कि सीवरेज लाइन में लीकेज के कारण सड़क के नीचे की मिट्टी बह गई, जिससे यह घटना घटी। फिलहाल स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम द्वारा ट्रैफिक पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और रिपेयर कार्य शुरू कर दिया गया है। स्थानीय लोगों और राहगीरों में प्रशासन को लेकर नाराजगी देखी जा रही है। उनका कहना है कि हर साल बारिश के दौरान यही हाल होता है, लेकिन स्थायी समाधान नहीं किया जाता।