उत्तरप्रदेश
सायरन वाली गाड़ी से आए दो युवक, खुद को SOG बताकर टोल टैक्स से बचे; क्या हुई कार्रवाई?

उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. यहां के अजीतमल थाना क्षेत्र के अनंतराम टोल प्लाजा का एक पुराना वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवक खुद को एसओजी औरैया पुलिस बताकर टोल टैक्स से बचते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में भाजपा का झंडा और वाहन पर सायरन बजता भी देखा जा सकता है.
युवकों ने टोल टैक्स देने से बचने के लिए ये तरकीब निकाली. वायरल हो रहे इस 35 सेकंड के वीडियो में दो युवक एक वाहन में सवार नजर आ रहे हैं. वो टोल कर्मियों को यह कहकर टोल पार कर रहे हैं कि ऊपर से मैसेज है. दोनों खुद को एसओजी औरैया पुलिस बता रहे हैं. वाहन पर भाजपा का झंडा लगा है और लगातार सायरन बजाया जा रहा है.