ब्रेकिंग
Singrauli: प्रेमिका की शादी कहीं और तय हुई तो 100 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा प्रेमी, 4 घंटे तक चला 'शोले'... Chhindwara Fire: छिंदवाड़ा की पाइप फैक्ट्री में भीषण आग, 1 किमी दूर से दिखे धुएं के गुबार; 11 दमकलें... Satna News: हाईकोर्ट से जमानत मिली पर घरवाले नहीं ले जाना चाहते साथ; सतना जेल में अपनों की राह देख र... जबलपुर पहुंचे CM मोहन यादव का बड़ा दावा: 'अगर सुभाष चंद्र बोस के हाथ में होती कांग्रेस की कमान, तो क... Gwalior News: ग्वालियर में 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का पर्दाफाश; मानसिक रूप से कमजोर युवक से शादी कर 2 ल... Mandala Crime: शादीशुदा प्रेमिका के घर पिस्टल लेकर घुसा सनकी आशिक, दुष्कर्म के बाद पुलिस की गाड़ी को... टी20 वर्ल्ड कप से पहले खतरे की घंटी! नागपुर में जीत के बाद भी क्यों डरे हुए हैं भारतीय फैंस? फील्डिं... Gaza Peace Deal: हमास छोड़ेगा हथियार और लड़ेगा चुनाव! अमेरिका के साथ हुई ऐतिहासिक डील, फिलिस्तीन की ...
व्यापार

भारत ने 51 प्रतिशत बढ़ा दिया क्रूड ऑयल का इंपोर्ट, देखते रह गए राष्ट्रपति ट्रंप

भारत ने अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के आने के बाद से ही अपना ऑयल इंपोर्ट बढ़ा दिया है. जनवरी 2025 के बाद से इंडिया ने यूएस के साथ ज्यादा तेल खरीदना शुरू हो गया है. दूसरी बार ट्रंप के प्रेसिडेंट बनने के बाद भारत का क्रूड ऑयल आयात अमेरिका से 51 प्रतिशत बढ़ा है. यह बहुत दिलचस्प बात है. क्योंकि पिछले वर्ष की तुलना में आयात में आधे से अधिक की वृद्धि हुई है.

डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद भारत ने क्रूड ऑयल का आयात तेजी से बढ़ा दिया है. ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी 2025 से भारत ने अमेरिका से तेल खरीदने की रफ्तार बढ़ाई है. पिछले साल इस दौरान भारत ने 0.18 मिलियन बैरल प्रतिदिन तेल आयात किया था, जो इस साल बढ़कर 0.271 मिलियन बैरल प्रतिदिन हो गया है. अप्रैल-जून 2025 में तो यह वृद्धि और तेज हुई, जो 2024 की तुलना में 114% ज्यादा है.

बढ़ सकता है इंपोर्ट

इस बढ़ोतरी का असर आर्थिक आंकड़ों में भी दिख रहा है. 2024-25 की पहली तिमाही में जहां भारत ने 1.73 बिलियन डॉलर का तेल आयात किया. वहीं, 2025-26 की पहली तिमाही में यह राशि बढ़कर 3.7 बिलियन डॉलर हो गई. जुलाई 2025 में भारत ने जून की तुलना में 23% ज्यादा क्रूड ऑयल अमेरिका से मंगवाया. भारत के कुल क्रूड इंपोर्ट में अमेरिका की हिस्सेदारी पहले 3% थी, जो जुलाई में बढ़कर 8% हो गई. सरकारी सूत्रों का कहना है कि 2025-26 के वित्तीय वर्ष में भारतीय कंपनियां अमेरिका से क्रूड ऑयल आयात को 150% तक बढ़ा सकती हैं.

LPG और LNG का इंपोर्ट बढ़ा

तेल के अलावा, भारत ने अमेरिका से लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (LPG) और लिक्विफाइड नेचुरल गैस (LNG) का आयात भी बढ़ाया है. 2024-25 में LNG आयात 1.41 बिलियन डॉलर से बढ़कर 2.46 बिलियन डॉलर हो गया. सूत्रों के मुताबिक, भारत और अमेरिका के बीच एक बड़ा LNG कॉन्ट्रैक्ट भी चर्चा में है, जिसकी कीमत अरबों डॉलर हो सकती है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी मजबूत है. यह रिश्ता साझा हितों और लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित है. उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच ऊर्जा सहयोग अब इस रिश्ते का अहम हिस्सा बन गया है. भारत की यह रणनीति दिखाती है कि वह अमेरिका के साथ आर्थिक और कूटनीतिक संबंधों को और मजबूत करना चाहता है.

Related Articles

Back to top button