ब्रेकिंग
दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पहले PM मोदी फिर अमित शाह ने की मुलाकात, सियासी अटकलें तेज राजस्थान: तेज रफ्तार बोलेरो हुई बेकाबू, 5 को मारी टक्कर… वीडियो देख दहल उठेंगे आप दिल्ली: CM रेखा गुप्ता ने ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र में किया जन सेवा केंद्र का उद्घाटन, बोलीं वि... ‘मिलेगा दोगुना रिटर्न, करोड़ों में खेलोगे…’ ऑफर सुनकर उठाया ये कदम, गंवा दिए 3 करोड़ JMM पार्टी का गठन, 3 बार रहे मुख्यमंत्री, 3 बार कोयला मंत्री… ऐसा रहा शिबू सोरेन का सियासी सफर वेज थाली में खुद डाल दी हड्डी, फिर रेस्टोरेंट मालिक के साथ की बदसलूकी… CCTV ने खोल दी युवकों की पोल बालासोर छात्रा आत्मदाह मामले में दो और गिरफ्तारी, एक आरोपी संगठन ABVP का नेता जिस महिला कांग्रेस सांसद की दिल्ली में छीनी गई चेन, उनके पास है 480 ग्राम सोना रात 3 बजे बेटी के कमरे में दिखा डरावना मंजर, पिता ने देखा तो पैरों तले खिसक गई जमीन!
दिल्ली/NCR

दिल्ली: CM रेखा गुप्ता ने ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र में किया जन सेवा केंद्र का उद्घाटन, बोलीं विकास कार्यों के लिए फंड नहीं होगी कमी

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार (3 अगस्त) को ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र में जन सेवा केंद्र का उद्घाटन कर उसे जनसेवा के लिए समर्पित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार राजधानी के विकास के लिए समर्पित है और विकास कार्यों में कोई परेशानी न आए इसके लिए दिल्ली सरकार फंड की कोई कमी नहीं होने देगी. इस मौके पर सांसद बांसुरी स्वराज, विधायक शिखा रॉय सहित अन्य गणमान्य भी मौजूद थे.

सीएम गुप्ता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा ‘आज ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र में ‘जन सेवा केंद्र’ का लोकार्पण कर उसे जनसेवा के लिए समर्पित किया. यह केंद्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा और सुशासन के संकल्प को साकार करते हुए आम जनता की समस्याओं के समाधान, केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी, और जरूरतमंदों को त्वरित सहायता पहुंचाने का प्रभावी माध्यम बनेगा’. सीएम ने ये भी कहा ‘भाजपा की डबल इंजन सरकार अंतिम पंक्ति के नागरिक तक विकास, सेवा और अधिकार समयबद्ध रूप से पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है’.

 

‘नारीशक्ति की मजबूत भूमिका का प्रतीक’

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि आज का यह मंच नारीशक्ति को प्रणाम करता है. जब विधायक, सांसद और मुख्यमंत्री तीनों ही महिलाएं हों, तो यह नारीशक्ति की मजबूत भूमिका का प्रतीक है. उन्होंने शिखा रॉय के जनता के प्रति समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि वो पिछले 30 सालों से लगातार सेवा भाव से काम कर रही हैं.

‘5 महीनों में दिल्ली की सूरत बदलनी शुरू हो गई’

मुख्यमंत्री ने जनता की एकता और मतदान की ताकत को नमन करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने बीजेपी के नेतृत्व वाली ट्रिपल इंजन की सरकार चुनकर यह साबित कर दिया है कि जब विकास की सोच और जनकल्याण की नीयत मजबूत हो तो परिवर्तन निश्चित होता है. उन्होंने कहा कि पिछले 5 महीनों में दिल्ली की सूरत बदलनी शुरू हो गई है. सीवेज, नाली, जल निकासी, सड़कें, प्रदूषण नियंत्रण और सार्वजनिक सेवाओं के हर क्षेत्र में तेजी से कार्य हो रहे हैं और इन कार्यों के सकारात्मक परिणाम जगजाहिर हैं.

’24×7 बाजार खोलने का ऐतिहासिक निर्णय’

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में 24×7 बाजार खोलने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है. अब व्यापारी वर्ग को लाइसेंस के लिए बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे. एकल विंडो प्रणाली के तहत काम तेजी से होगा. सीएम ने कहा कि सरकार दिल्ली की जनता के छोटे-छोटे सपनों को पूरा करने के लिए संकल्पबद्ध है, फिर चाहे वह नाली की सफाई हो, गली की सड़क हो या जल निकासी की समस्या. उन्होंने स्पष्ट किया कि राजधानी में काम करने के लिए जिस किसी काम के लिए भी बजट की जरूरत पड़ेगी, राज्य सरकार तत्परता से सहयोग करेगी.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कार्यक्रम में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं, अधिकारियों, और जनता को धन्यवाद देते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि हम सभी मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए दिल्ली को विकसित दिल्ली बनाएंगे.

Related Articles

Back to top button