देश
किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सत्येंद्र जैन को भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी राहत मिली है. PWD में भर्तियों में भ्रष्टाचार के केस में जैन के खिलाफ सीबीआई को भ्रष्टाचार नहीं मिला है. सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट फाइल कर दी है. जांच एजेंसी से क्लीन चिट मिलने के बाद सत्येंद्र जैन उन राजनेताओं में शुमार हो गए हैं जो दाग लगने के बाद सलाखों के पीछे गए और पाक साफ होकर निकले.
सत्येंद्र जैन से पहले सुरेश कलमाड़ी, प्रफुल पटेल, अजित पवार, सुनेत्रा पवार, साध्वी प्रज्ञा जैसे दिग्गज राजनेता भी अलग-अलग मामलों में बेदाग होकर निकले हैं. ये नेता किस मामले में पाक साफ होकर निकले, आइए जानते हैं.