देश
कोलकाता रेप केस: मृतका के पिता ने स्वास्थ्य सचिव पर लगाए ये आरोप, गिरफ्तारी की मांग की

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में पिछले साल 31 साल की डॉक्टर के साथ बलात्कार के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस घटना ने देशभर को हिलाकर रख दिया था. एक साल होने के बाद भी पीड़ित परिवार न्याय की राह देख रहा है. बुधवार (6 अगस्त) को मृतक डॉक्टर के पिता जल्द न्याय की उम्मीद लिए दिल्ली पहुंचे.
इस दौरान उन्होंने सीबीआई और कोलकाता पुलिस की जांच पर निराशा व्यक्त की. इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य सचिव पर इस जघन्य अपराध में शामिल होने का आरोप लगाया और उनकी गिरफ्तारी की मांग की. पिता ने कहा कि वो काफी उम्मीद लेकर दिल्ली आए हैं. उन्होंने कहा कि घटना को एक साल हो गया है और आज भी परिवार न्याय के लिए इधर-उधर भटक रहा है.