ब्रेकिंग
Rakhi से पहले एक साथ छोड़ी भाई-बहन ने दुनिया, यूं खींच ले गई मौ+त Jalandhar के दुकानदारों पर सख्ती, कहीं लग ना जाए भारी जुर्माना... प्रोविजनल डिग्री के लिए 48 सौ यूएस डॉलर की वसूली पर मांगा जवाब, हाई कोर्ट ने डीएमई व एमयू को जारी कि... इंदौर में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: बिजली विभाग का इंजीनियर 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ... आज लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे ₹1 हजार 859 करोड़… CM मोहन यादव देंगे राखी का गिफ्ट भोपाल में क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई: 1 लाख 75 लाख की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार अब MP में बनेंगे वंदे भारत-अमृत भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों के कोच, जानें कैसे मेक इन MP को साकार कर ... दूसरी औरत के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया पप्पू कनौजिया, चड्डी पहनकर पाइप से भागा, वायरल वीडियो ने खोली ने... घरेलू नौकरानी ने कर दिया बड़ा कांड! उड़ाए 6 लाख के जेवर, बॉयफ्रेंड संग गिरफ्तार खंडवा में दर्दनाक हादसा, पोकलेन की चपेट में आया युवक तीन हिस्सों में मिला शरीर, ग्रामीणों ने किया हं...
मध्यप्रदेश

दूसरी औरत के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया पप्पू कनौजिया, चड्डी पहनकर पाइप से भागा, वायरल वीडियो ने खोली नेतागिरी की पोल

रीवा : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में OBC महासभा के कथित प्रदेश स्तरीय नेता पप्पू कनौजिया की चरित्रहीन हरकतें, दोहरे जीवन और दंभी नेतागिरी का पर्दाफाश तब हुआ जब बीती रात उसकी पत्नी ने उसे एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़ लिया। यह सनसनीखेज मामला बिछिया थाना क्षेत्र स्थित पीएम आवास योजना के बहुमंजिला इमारत से जुड़ा है, जहां यह घटनाक्रम घटित हुआ।

घटना की पूरी कहानी: नेतागिरी से सीधे ‘स्पाइडर-मैन स्टाइल’ भागा पप्पू

सूत्रों के अनुसार, रात लगभग 11 बजे, उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब पप्पू कनौजिया की पत्नी ने उसे एक गैर महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। हंगामे के दौरान कथित नेता अपनी जान बचाने के लिए इमारत की तीसरी मंजिल से ड्रेनेज पाइप के सहारे अर्धनग्न अवस्था में उतरकर भाग निकला।

स्थानीय लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे यह व्यक्ति नेता का मुखौटा ओढ़कर समाज को गुमराह कर रहा था।

जातिवाद की राजनीति करने वाला निकला दोहरा चरित्रधारी!

यह वही पप्पू कनौजिया है, जो सोशल मीडिया पर OBC महासभा का स्वयंभू नेता बनकर जातिवाद की राजनीति करता रहता है। आए दिन फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट कर समाज को बांटने का प्रयास करने वाला यह शख्स अपने ही घर में विश्वासघात कर रहा था।

पत्नी ने आरोप लगाया कि वह लंबे समय से इस व्यक्ति की गतिविधियों को लेकर चिंतित थी, लेकिन इस बार वह अपने रिश्ते को बचाने के बजाय सच्चाई को समाज के सामने लाने का साहस कर बैठी।

सिटी एसपी राजीव पाठक ने दिए जांच के निर्देश

घटना को गंभीरता से लेते हुए सिटी एसपी राजीव पाठक ने तत्काल बिछिया थाना प्रभारी को जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि “कानून से ऊपर कोई नहीं है, और यदि कोई व्यक्ति महिला सम्मान या सामाजिक मर्यादा को भंग करता है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

सवालों के घेरे में: क्या जातीय राजनीति के नाम पर ऐसे लोगों को मंच मिलना चाहिए?

इस घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या जातीय संगठनों का नेतृत्व अब चरित्रहीन लोगों के हाथों में चला गया है? समाज को तोड़ने, भड़काने और झूठी नेतागिरी करने वालों पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button