ब्रेकिंग
सुप्रीम कोर्ट का 'हथौड़ा': कोल इंडिया को फटकार— 10 साल तक क्यों भटकाया? दिव्यांग उम्मीदवार को तुरंत ... राहुल गांधी का बड़ा अलर्ट: 'AI छीन लेगा IT की नौकरियां और मैन्युफैक्चरिंग पर होगा चीन का राज', छात्र... ZP इलेक्शन 2026: महाराष्ट्र में पंचायत चुनावों की घोषणा, फरवरी के पहले हफ्ते में होगा सियासी 'दंगल' दिल्ली में फिर गूंजी लॉरेंस बिश्नोई के नाम की गोली: रंगदारी नहीं दी तो व्यापारी के घर पर ताबड़तोड़ फ... इंटरनेशनल क्रिमिनल बनाम पैरोल: सरकार ने अबू सलेम की 14 दिन की अर्जी का किया विरोध, सिर्फ 2 दिन की दी... Zepto स्टोर बना 'टॉर्चर रूम': डिलीवरी बॉय को दी गई घिनौनी सजा, बदसलूकी की तस्वीरें देख खौल उठेगा खून केक कटा और शुरू हुआ 'कट्टा': गोरखपुर में पवन सिंह के बर्थडे पर भारी हंगामा, पुलिस एक्शन से मची भगदड़ अयोध्या की राह पर राहुल गांधी: कांग्रेस सांसद का बड़ा दावा— राम लला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे 'जनन... बिजनौर में 'अनोखा भक्त': 48 घंटे से लगातार हनुमान मंदिर की परिक्रमा कर रहा कुत्ता, लोग मान रहे चमत्क... विराट का 'जूनियर' और रोहित का साथ: मैदान के बाहर कोहली का सबसे प्यारा संदेश, वीडियो सोशल मीडिया पर व...
बिहार

जीजा ने साली साहिबा को दिया अजीबोगरीब एक्सचेंज ऑफर, बोला- मेरी बीवी को तुम्हारा पति पसंद, तुम मेरे साथ रह लो

 आप सभी ने 2001 में आई अक्षय कुमार और बॉबी देओल की फिल्म ‘अजनबी’ तो देखी ही होगी. इसमें दोनों एक रात के लिए बीवी एक्सचेंज करते हैं. लेकिन असलियत में भी कई कपल ऐसा करते हैं. ऐसे कई मामले सामने आते रहते हैं. मगर बिहार के दरभंगा में तो एक साली ने पति की बजाय जीजा को ही हमेशा-हमेशा के लिए जीवनसाथी के रूप में चुन लिया. पति ने भी उसे कुछ नहीं कहा. बल्कि, साली को एक्सचेंज ऑफर दे डाला.

मामला कमतौल थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां रहने वाले संतोष की शादी नेहा के साथ हुई थी. संतोष मजदूरी करता था. इसलिए वो पुणे चला गया. दोनों के दो बच्चे हैं. उन्हें पालने की खातिर संतोष पुणे में दिन-रात मेहनत करने लगा. वो घर काफी कम आता था. इसका असर उसके दांपत्य जीवन में पड़ा. नेहा घर पर अकेले रहकर बोर हो गई. इसलिए अपना वक्त काटने के लिए वो बच्चों को लेकर कभी मायके तो तभी चचेरी बहन पूजा के यहां चली जाती.

पूजा की शादी प्रवेश दास से हुई थी. पूजा और प्रवेश के भी दो बच्चे हैं. इस बीच नेहा और प्रवेश का कब अफेयर चल गया, किसी को भी इसकी भनक न लगी. अब तो नेहा ज्यादातर वक्त मायके में ही रहती. फोन पर प्रवेश से भी दिनभर बातें करती. प्रवेश भी उससे मिलने अपनी ससुराल यानि नेहा के मायके आता. दोनों ने कई सारी रोमांटिक तस्वीरें भी खिंचवाई. समय के साथ-साथ दोनों का प्यार बढ़ता गया. अब तो सोशल मीडिया पर भी दोनों एक दूसरे के साथ फोटो डालने लगे.

फोटो देख पति को हुआ शक

नेहा के पति संतोष ने जब ये फोटो देखे तो उसे शक हुआ. नो भागा-भागा घर आया. वह ससुराल बनसारा गया तो पता चला कि नेहा अपनी बहन पूजा के घर थलवारा पंचायत के सिनुआरा गांव में रहती है. संतोष दास वहां भी पहुंचा और नेहा को घर चलने को कहा. इस नेहा ने बगावत का बिगुल फूंक दिया और पति के साथ जाने से इनकार कर दिया. वह अपने जीजा के साथ रहने की जिद पर अड़ गई.

जीजा ने दिया एक्सचेंज ऑफर

पूजा भी अपनी बहन नेहा की बात सुनकर हैरान रह गई. मगर उसने कहा- मैं नेहा को सौतन बनाने को तैयार हूं. हम एडजस्ट कर लेंगे. पूजा का कहना है कि संतोष नेहा की देखभाल ठीक से नहीं करता है. इसलिए दोनों बहनें एक पति के साथ रह लेंगी. इधर जब नेहा के पति संतोष से इस मामले में पूछा गया तो उसने चौंकाने वाला बयान दिया. कहा कि अगर नेहा प्रवेश के साथ रहेगी तो प्रवेश की पत्नी पूजा उसके साथ चले क्योंकि उसके भी दो बच्चे हैं. उनकी देखभाल कौन करेगा. किसी पक्ष ने अभी तक थाने में शिकायत नहीं की है. लेकिन यह अजीबोगरीब पारिवारिक विवाद पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Related Articles

Back to top button