ब्रेकिंग
*मुख्यमंत्री की ओर से गुरदासपुर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का तूफानी दौरा* ऑपरेशन महादेव ने संतुष्टि को आत्मविश्वास में बदला… जवानों को सम्मानित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने... दिल्ली से लेकर केरल तक बरसेंगे मेघ, पहाड़ों पर बारिश से तबाही… जानें UP-बिहार का हाल महाराष्ट्र: विरार में बड़ा हादसा, चार मंजिला रिहायशी इमारत का एक हिस्सा ढहा, 2 की मौत, कई घायल गाजियाबाद: GDA फ्लैट की छत गिरी, सो रहा परिवार मलबे में दबा, 5 जख्मी ‘बॉयफ्रेंड नहीं आया तो कूद जाऊंगी…’, बिजली के टॉवर पर 100 फीट ऊपर तक जा चढ़ी लड़की, फिर देने लगी धमक... No Helmet No Fuel! UP में अब सिर्फ हेलमेट लगाने वालों को ही मिलेगा पेट्रोल 5वीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल में की आत्मदाह की कोशिश, बाथरूम में गई और खुद पर छिड़का कैरोसिन, फिर ल... दीवाली-छठ के मौके पर टिकट की टेंशन नहीं, बिहार सरकार चलाएगी बसें… दिल्ली-हरियाणा और UP से यात्रा होग... 55 साल की महिला ने 17वीं संतान को दिया जन्म, 5 बच्चों की हो चुकी हैं शादियां, डॉक्टर बोले- नसबंदी के...
छत्तीसगढ़

गर्लफ्रेंड ने मांगी लिफ्ट, बॉयफ्रेंड ले गया जंगल में, दो दोस्तों संग मिलकर किया गैंगरेप… फिर लाश नाले में फेंकी, 24 दिन बाद मिला कंकाल

हेलो! मुझे घर तक छोड़ दो. सामान बहुत ज्यादा है… गर्लफ्रेंड का फोन आया तो बॉयफ्रेंड उसे लेने पहुंच गया. मगर गर्लफ्रेंड नहीं जानती थी कि बॉयफ्रेंड से लिफ्ट मांगना उसे कितना भारी पड़ने वाला है. बॉयफ्रेंड के मन में तो कुछ और ही चल रहा था. उसने गर्लफ्रेंड को बाइक पर बैठाया. फिर जंगल की तरफ जाने लगा. गर्लफ्रेंड ने पूछा- जंगल में कहां ले जा रहे हो बाइक. बॉयफ्रेंड बोला- जरा यहां उतरना.

गर्लफ्रेंड बिना कुछ सोचे-समझे बाइक से उतरी. तभी बॉयफ्रेंड के दो साथी भी वहां आ पहुंचे. तीनों युवती को जंगल के अंदर ले गए. फिर वहां बारी-बारी से गैंगरेप किया. युवती चीखती रही मगर दरिंदों ने उसे नहीं छोड़ा. युवती ने फिर रोते हुए कहा- मैं पुलिस को सब बताऊंगी. तुम तीनों को जेल भिजवाऊंगी. यह सुनकर तीनों ने पहले तो उसे जमकर पीटा. फिर गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर डाली.

इसके बाद लाश को बोरे में डाला. उसे कसकर बांधा और पानी से भरे नाले में फेंक दिया. दिल दहला देने वाली ये घटना छत्तीसगढ़ के कोरबा की है. बेटी घर नहीं लौटी तो परिवार वाले परेशान हो गए. उन्होंने तीन दिन बाद नजदीकी थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस को बताया- साहब! हमारी 35 वर्षीय बेटी राशन लेने गई थी. मगर अब तक नहीं लौटी. पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया. फिर केस की जांच शुरू की.

24 दिन बाद मिला कंकाल

पुलिस ने फिर मामले में 45 साल के उमेंद्र प्रसाद बिंझिया को हिरासत में लिया. क्योंकि उन्हें पता चला था कि आखिरी बार को उमेंद्र के साथ देखा गया था. उमेंद्र ने पुलिस के सामने फिर सारा राज उगला. बताया कि उसने दो दोस्तों संतराम उर्फ छोटू (28) और गुलाम सिंह के साथ मिलकर अपनी ही गर्लफ्रेंड से गैंगरेप किया. फिर उसे मार डाला. आरोपी की निशानदेही पर 24 दिन बाद पुलिस ने युवती का कंकाल बरामद किया है. उसकी लाश सड़ चुकी थी.

28 जुलाई की है घटना

आरोपी उमेंद्र ने पूछताछ में बताया- 28 जुलाई को मेरी गर्लफ्रेंड ने मुझे फोन किया था. कहा था कि मैं उसे घर तक छोड़ दूं. बस मैं फिर उसे जंगल ले गया. वहां फिर दोनों दोस्तों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल इस मामले में उमेंद्र के एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, तीसरा आरोपी अभी फरार है. उसकी तलाश जारी है.

Related Articles

Back to top button