ब्रेकिंग
*मुख्यमंत्री की ओर से गुरदासपुर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का तूफानी दौरा* ऑपरेशन महादेव ने संतुष्टि को आत्मविश्वास में बदला… जवानों को सम्मानित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने... दिल्ली से लेकर केरल तक बरसेंगे मेघ, पहाड़ों पर बारिश से तबाही… जानें UP-बिहार का हाल महाराष्ट्र: विरार में बड़ा हादसा, चार मंजिला रिहायशी इमारत का एक हिस्सा ढहा, 2 की मौत, कई घायल गाजियाबाद: GDA फ्लैट की छत गिरी, सो रहा परिवार मलबे में दबा, 5 जख्मी ‘बॉयफ्रेंड नहीं आया तो कूद जाऊंगी…’, बिजली के टॉवर पर 100 फीट ऊपर तक जा चढ़ी लड़की, फिर देने लगी धमक... No Helmet No Fuel! UP में अब सिर्फ हेलमेट लगाने वालों को ही मिलेगा पेट्रोल 5वीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल में की आत्मदाह की कोशिश, बाथरूम में गई और खुद पर छिड़का कैरोसिन, फिर ल... दीवाली-छठ के मौके पर टिकट की टेंशन नहीं, बिहार सरकार चलाएगी बसें… दिल्ली-हरियाणा और UP से यात्रा होग... 55 साल की महिला ने 17वीं संतान को दिया जन्म, 5 बच्चों की हो चुकी हैं शादियां, डॉक्टर बोले- नसबंदी के...
व्यापार

सोने के दाम बढ़े या कम हुए? जानिए आपके शहर में आज क्या है भाव

आज शुक्रवार, 22 अगस्त 2025 को देशभर में सोने और चांदी के भाव में हलचल देखने को मिली. इस दिन सोने की कीमतों में हल्की तेजी दर्ज की गई, वहीं चांदी के रेट में भी मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों के उतार-चढ़ाव और निवेशकों की नजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के भाषण पर बनी हुई है, जिसका असर घरेलू बाजार में सोने-चांदी की कीमतों पर भी पड़ा है.

आज 24 कैरेट सोना कई शहरों में ₹1,00,760 प्रति 10 ग्राम के ऊपर कारोबार करता दिखा. वहीं 22 कैरेट गोल्ड की कीमत ₹92,300 से ज्यादा रही. कुछ शहरों में यह रेट इससे थोड़ा अधिक है, लेकिन ज्यादातर जगहों पर यही स्तर बना हुआ है. मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में आज 22 कैरेट सोने का भाव ₹92,310 प्रति 10 ग्राम रहा, जबकि दिल्ली, जयपुर और लखनऊ जैसे शहरों में यह ₹92,460 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया।

आज प्रमुख शहरों में सोने की कीमत (22 अगस्त 2025)

शहर का नाम 22 कैरेट (₹/10 ग्राम) 24 कैरेट (₹/10 ग्राम)
दिल्ली ₹92,460 ₹1,00,910
मुंबई ₹92,310 ₹1,00,760
चेन्नई ₹92,310 ₹1,00,760
कोलकाता ₹92,310 ₹1,00,760 ₹92,310 ₹1,00,760
जयपुर ₹92,460 ₹1,00,910
नोएडा ₹92,460 ₹1,00,910
गाजियाबाद ₹92,460 ₹1,00,910
लखनऊ ₹92,460 ₹1,00,910
बेंगलुरु ₹92,310 ₹1,00,760 ₹92,310 ₹1,00,760
पटना ₹92,310 ₹1,00,760 ₹92,310 ₹1,00,760

चांदी के भाव में भी उछाल

चांदी की कीमत में आज ₹100 की तेजी देखने को मिली. 1 किलो चांदी का रेट आज ₹1,16,100 पर पहुंच गया है. यह उछाल वैश्विक संकेतों और घरेलू मांग की वजह से आया है.

फ्यूचर मार्केट में सोने-चांदी की चाल

MCX पर ट्रेड हो रहे गोल्ड और सिल्वर कॉन्ट्रैक्ट्स में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है. 5 अगस्त 2025 एक्सपायरी वाला गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट 0.15% गिरकर ₹99,285 पर बंद हुआ, जबकि 5 सितंबर 2025 की एक्सपायरी वाली चांदी 0.11% गिरकर ₹1,13,580 प्रति किलो पर रही.

ग्लोबल मार्केट में क्या रहा हाल?

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज स्पॉट गोल्ड की कीमत 0.1% गिरकर $3,335.22 प्रति औंस रही. वहीं, अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स भी 0.1% टूटकर $3,378.70 पर बंद हुए. निवेशकों की नजर अब जैक्सन हॉल में होने वाले फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के भाषण पर है, जिससे मौद्रिक नीति को लेकर बड़े संकेत मिल सकते हैं.

ब्याज दरों का क्या असर पड़ेगा सोने पर?

हाल ही में फेड के कुछ अधिकारियों ने ब्याज दरों में कटौती की बात की थी, क्योंकि अमेरिकी जॉब मार्केट में कमजोरी के संकेत मिले हैं. अगर आने वाले समय में फेड दरों में कटौती करता है, तो सोने की कीमतों में और तेजी देखने को मिल सकती है, क्योंकि सोना अक्सर कम ब्याज दरों के समय बेहतर परफॉर्म करता है.

Related Articles

Back to top button