ब्रेकिंग
बोकारो से अपहृत ठेका कर्मी जयंत सिंह की हत्या, गिरिडीह से शव बरामद; 6 गिरफ्तार दुमका में कड़ाके की ठंड ने छीनी 2 जिंदगियां! आग तापते समय दो महिलाओं की मौत…मची चीख-पुकार रिम्स के बाद हरमू नदी, बड़ा तालाब और डैम होंगे अतिक्रमण मुक्त! हाईकोर्ट का आदेश- दो हफ्ते में करें प... धनबाद के एक घर में लगी भीषण आग, दो की मौत, बेटे-बहू की हालत गंभीर साहिबगंज के उधवा पक्षी अभयारण्य रामसर साइट घोषित, प्रवासियों पक्षियों का बना सुरक्षित जोन रांची में नवविवाहिता की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप झारखंड में सताने लगी है सर्दी , रांची का न्यूनतम पारा 6 डिग्री पहुंचा, ठंड के मामले में गुमला दूसरे ... सुकमा में नया सुरक्षा कैंप, माओवाद प्रभावित इलाके में मजबूत होगी पकड़, विकास को मिलेगी रफ्तार मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान: स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था सुधार पर जोर,डीईओ का औचक निरीक्षण "जो भी यात्रा होती है वह यूनिवर्सिटी के नियमानुसार और परमिशन से होती है", सरकारी गाड़ी के दुरुपयोग क...
उत्तरप्रदेश

‘एक को भेजकर पछता रहे, अब दूसरी को नहीं भेजना…’ फफक पड़ी निक्की की मां, बोलीं- कातिलों को फांसी मिले

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के निक्की हत्याकांड ने सभी को हिला कर रख दिया है. निक्की को उसके पति विपिन भाटी और सास ने मिलकर जिंदा जला डाला. इस मामले को लेकर लोगों में आक्रोश है. सोशल मीडिया पर भी निक्की के लिए इंसाफ मांगा जा रहा है. हालांकि, पुलिस ने इस मामले के निक्की में पति, सास-ससुर और जेठ को गिरफ्तार कर लिया है. अब निक्की की मां का एक बयान सामने आया है, जिसमें वह निक्की के ससुराल वालों को फांसी देने की मांग कर रही हैं और साथ ही अपनी बड़ी बेटी कंचन को उस घर में दोबारा न भेजने की बात कर रही हैं.

मृतका निक्की की मां का बेटी की मौत के बाद से रो-रोकर बुरा हाल है. अपनी बेटी के साथ हुई बर्बरता के बाद निक्की के परिजन में गुस्सा है. वह अपनी बेटी के लिए इंसाफ की मांग कर रहे है. निक्की के पिता ने निक्की की सास को बेटी की हत्या की साजिश की मास्टरमाइंड बताया था. अब मां का बयान सामने आया. निक्की की मां ने कहा कि हम अपनी बड़ी बेटी कंचन को अब उस घर मे दोबारा नही भेजेंगे. एक को भेजकर हम पहले ही पछता रहे हैं.

“पति और सास को आग लगा देनी चाहिए”

निक्की की मां ने कहा कि विपिन और उसकी मां को आग लगा देनी चाहिए. जैसे उन्होंने मेरी बेटी को जिंदा जलाकर मार डाला. ऐसे ही इन दोनों को भी आग लगा देनी चाहिए और निक्की के जेठ रोहित के साथ ससुर को उम्रकैद की सजा होनी चाहिए. वहीं निक्की के पिता का कहना है कि इन चारों आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए. तभी इंसाफ मिलेगा.

रील बनाना भी विपिन को नहीं था पसंद

पुलिस जांच में सामने आया कि निक्की और कंचन पार्लर चलाकर गुजर-बसर करती थीं. दोनों बहनें सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव थीं. उन्होंने अपने पार्लर के नाम से भी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया हुआ था. कंचन का अकाउंट पब्लिक है, जिस पर उसके काफी फॉलोअर्स भी हैं, जबकि निक्की का अकाउंट प्राइवेट है. कंचन और निक्की रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती थीं, लेकिन उनका रील बनाना भी विपिन को पसंद नहीं था. जब भी दोनों बहनें रील बनाती थीं. तभी विपिन और उसके परिवार वाले निक्की और कंचन के साथ लड़ाई झगड़ा करते थे.

एक वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

वहीं वारदात से जुड़ा एक कथित वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि आरोपी विपिन घर के बाहर बदहवास होकर दौड़ रहा है. सोशल मीडिया पर एक वर्ग ये भी दावा कर रहा है कि ये वीडियो उस समय का है, जब कमरे के अंदर निक्की जिंदा जल गई थी, उस दौरान विपिन घर से बाहर था.

Related Articles

Back to top button