रात में विपिन जाता था डिस्को, दिन में घर में करता था बवाल…निक्की मर्डर केस में मिस्ट्री गर्ल की एंट्री

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के कासना की निक्की की निर्ममता से हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप पति सहित ससुरालवालों पर लगा है. इस घटना ने हिलाकर रख दिया है. निक्की के परिजन उसके पति विपिन और ससुराल वालों को फांसी दिए जाने की मांग कर रहे हैं. इस केस को लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है. अब इस हत्याकांड में एक मिस्ट्री गर्ल की एंट्री हुई है. मामले की जांच में सामने आया है कि विपिन रातभर घर से बाहर रहकर डिस्को जाता था और दिन में निक्की के साथ घर पर झगड़ा करता था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक विपिन का एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. विपिन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग उसके साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में कार में एक लड़की बैठी हुई दिख रही है. इस वीडियो को लेकर बताया जा रहा है कि ये वीडियो पिछले साल का है. जब निक्की ने विपिन को एक लड़की के साथ रंगे हाथों पकड़ा था.