पुरानी कार-बाइक के लिए संजीवनी है ये पेट्रोल, न इंजन बिगड़ेगा, न परफॉर्मेंस घटेगा! इतनी है कीमत

सरकार ने 2030 तक पेट्रोल में 20% इथेनॉल मिलाने का जो लक्ष्य रखा था, वो 2025 में ही पूरा हो गया. अब देश के ज्यादातर पेट्रोल पंपों पर वही ईंधन मिल रहा है जिसमें 20% इथेनॉल मिला होता है. इस पेट्रोल को E20 पेट्रोल कहा जाता है. नई कारें और बाइक जो BS6 फेज-2 मानक पर बनी हैं, वो इस नए पेट्रोल पर ठीक से चलती हैं. लेकिन जो गाड़ियां पुरानी हैं, यानी BS3 और BS4 वाली, उनके इंजन पर इसका बुरा असर पड़ रहा है. माइलेज घट रहा है, इंजन में आवाजें आ रही हैं और गाड़ी जल्दी खराब हो रही है.
नॉर्मल पेट्रोल अब मिलना मुश्किल
पहले जैसा बिना मिलावट वाला पेट्रोल अब पेट्रोल पंपों पर मिलना बंद हो गया है. लोग मजबूरी में अपनी पुरानी गाड़ियों में E20 पेट्रोल डलवा रहे हैं. इससे ना सिर्फ जेब पर असर पड़ रहा है बल्कि गाड़ी की सेहत भी खराब हो रही है. प्रीमियम पेट्रोल, जैसे XP95 और Speed97 में भी अब इथेनॉल मिलाया जा रहा है. यानी अब इथेनॉल से बचना आसान नहीं रह गया.
इन दो पेट्रोल में नहीं है इथेनॉल
अब सवाल उठता है कि पुरानी गाड़ियों के लिए कौन सा पेट्रोल सही है? इसका जवाब है—XP100 और Power 100. XP100 पेट्रोल इंडियन ऑयल कंपनी देती है और Power 100 हिंदुस्तान पेट्रोलियम देती है. ये दोनों पेट्रोल बिल्कुल शुद्ध हैं, इनमें एक बूंद भी इथेनॉल नहीं मिला होता. इसलिए ये पेट्रोल पुरानी कारों और बाइकों के लिए काफी सुरक्षित माने जा रहे हैं.
अब बात आती है दाम की. तो ये पेट्रोल आम E20 पेट्रोल से काफी महंगा है. XP100 और Power 100 की कीमत अलग-अलग राज्यों में 160 से 173 रुपये प्रति लीटर तक है. अगर आप हर महीने 2000 रुपये का साधारण पेट्रोल भरवाते हैं, तो यही खर्च इन पेट्रोल में 3000 से 3500 रुपये तक जा सकता है. यानि इंजन को तो राहत मिल सकती है, लेकिन जेब पर थोड़ा बोझ ज़रूर बढ़ेगा.
समझदारी से करें फ्यूल का चुनाव
अब जब देश में इथेनॉल मिला हुआ पेट्रोल ही मुख्य रूप से बिक रहा है, तो पुरानी गाड़ियों के मालिकों के सामने चुनौती बढ़ गई है. इंजन की सेहत के लिए XP100 और Power 100 जैसे पेट्रोल अच्छे विकल्प हैं, लेकिन ये सस्ते नहीं हैं. इसलिए सोच-समझकर फैसला लें. अगर आपकी गाड़ी की उम्र और हालत ठीक है और आप उसे कुछ साल और चलाना चाहते हैं, तो इंजन की सुरक्षा के लिए थोड़ा ज्यादा खर्च करना समझदारी हो सकती है.